बुलंदशहर हिंसा के 3 हफ्तों बाद UP पुलिस के हाथ लगा अहम सुराग, जल्द पकड़ा जाएगा इंस्पेक्टर सुबोध का हत्यारा!
By पल्लवी कुमारी | Updated: December 27, 2018 20:21 IST2018-12-27T20:21:30+5:302018-12-27T20:21:30+5:30
Bulandshahr Violence: तीन दिसंबर, 2018 को बुलंदशहर में एक आक्रोशित भीड़ द्वारा किए गए हमले में पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह और एक स्थानीय युवक की मृत्यु हो गई थी।

तस्वीर स्त्रोत- NDTV
बुलंदशहर में हिंसा के तकरीबन तीन हफ्तों बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस ने इस बात का दावा किया है कि इस हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के कातिल को पहचान लिया गया है। पुलिस के मुताबिक मृत सुबोध कुमार सिंह का हत्यारे का नाम प्रशांत नट्ट है, जो किस बुंलदशहर का निवासी है।
सूत्रों के मुताबिक तीन दिसम्बर को हुई इस हिंसा में प्रशांत नट्ट हिंसा की एक वीडियो में देखा गया था। पुलिस का यह भी कहना है कि वीडियो में प्रशांत नट्ट सुबोध कुमार सिंह का सर्विस रिवालवर छीनते हुए दिख रहा है। बता दें कि प्रशांत नट्ट का नाम यूपी पुलिस के एफआईआर में नहीं है।( वो एफआईआर जो हिंसा के बाद बनाई गई थी।)
पुलिस को इस वीडियो में प्रशांत नट्ट के अलावा एक और संदिग्ध दिखा है, जिसका नाम जॉनी बताया जा रहा है। एसटीएफ का इस मामले में कहना है कि वो इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। एसटीएफ के मुताबिक ये दोनों मेरठ या नोएडा में छिपा हो सकता है।
23 लोगों के खिलाफ पुलिस ने जारी किया था नोटिस
बुलंदशहर हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर और एक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने 23 फरार आरोपियों के खिलाफ कोर्ट का नोटिस जारी किया था। इनमें बजरंग दल का जिला संयोजक योगेश राज और क्षेत्रीय बीजेपी नेता का नाम भी शामिल है। नोटिस में सभी को भगोड़ा घोषित किया गया है और एक महीने के अंदर सरेंडर ना करने पर संपत्ति कुर्क किए जाने की चेतावनी दी गई है।
क्या था मामला
गत तीन दिसंबर को स्याना कोतवाली क्षेत्र के चिंगरावठी इलाके में कथित गोकशी के मामले को लेकर भीड़ से संघर्ष में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह शहीद हो गए थे। इसके अलावा सुमित नामक एक युवक की भी मृत्यु हो गई थी। इस मामले में जितेंद्र समेत 27 नामजद तथा 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) इस मामले की जांच कर रही है और अभी तक 17 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के घर में छापेमारी की जा रही है और उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है।
बुलंदशहर हिंसा के बाद मामले का अपडेट
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पिछले दिनों हुई हिंसा में एक पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या किए जाने के मामले में आरोपी सैनिक को गिरफ्तार करके 14 दिन के लिये हिरासत में भेज दिया गया।
- बुलंदशहर के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रईस अख्तर को हटाकर लखनऊ पीएसी मुख्यालय भेज दिया है। उनके स्थान पर गाजियाबाद में पुलिस नियंत्रण कक्ष में तैनात रहे मनीष मिश्र को भेजा गया है।
- पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में सरकार बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के. बी. सिंह को पहले ही हटा चुकी है।
- बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या के मामले में आरोपी जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू फौजी को सेना ने शनिवार देर रात मेरठ में एसटीएफ को सौंप दिया।
- जितेंद्र को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की हिरासत में जेल भेज दिया गया। जितेंद्र से क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा इस घटना की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल ने भी गिरफ्तार आरोपी से पूछ पड़ताल की।