बुलंदशहर में चरित्र संदेह में पत्नी और दो बेटियों की सिर पर हथौड़ी मारकर हत्या, तीसरी बेटी को अधमरा किया
By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 3, 2021 17:08 IST2021-03-03T17:06:47+5:302021-03-03T17:08:11+5:30
उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के शिकारपुर देहात के मजरा आंबेडकरनगर इलाके में मंगलवार रात को घटित हुई। ट्रिपल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिये चार टीमें गठित की गई हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश का बुलंदशहर जिला बुधवार को तिहरा हत्याकांड सामने आने पर सिहर गया। यहां एक सिरफिरे व्यक्ति ने चरित्र पर संदेह में अपनी पत्नी, दो बेटियों की सिर पर हथौड़ी मार-मारकर हत्या कर दी और तीसरी बेटी को अधमरा कर दिया।
वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है। इस हत्याकांड की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। यह घटना बुलंदशहर जिले के शिकारपुर देहात के मजरा आंबेडकरनगर की है। वहां का निवासी 60 वर्षीय सईद सिरफिरे किस्म का व्यक्ति है। वह बेलदारी का काम करता है।
मंगलवार की रात वह और उसकी पत्नी शफीला (50) एक कमरे में सो रहे थे, उसकी तीन बेटियां रजिया (20), शबाना (15) और सुल्ताना दूसरे कमरे में सो रही थीं। सईद की पत्नी और उसकी बेटियां खेतों में मजदूरी करती थीं। वह उनके चरित्र पर शक करता था। मंगलवार की रात सईद ने पत्नी और तीनों बेटियों के सिर पर हथौड़ी से प्रहार किए।
इसमें पत्नी शफीला और बेटी रजिया व शबाना की मौत हो गई, जबकि सुल्ताना गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सुबह मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के भेजा. साथ ही सुल्ताना को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपी फिलहाल फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।