बुलंदशहर में ड्यूटी के दौरान पी रहे थे शराब, इंसास राइफल भी चोरी, तीन पुलिस कांस्टेबल सस्पेंड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 5, 2021 04:42 PM2021-02-05T16:42:38+5:302021-02-05T16:43:33+5:30

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में ड्यूटी के दौरान लापरवाही के कारण तीन पुलिसकर्मी निलंबित हो गए। ये सभी शराब पीने में मशगूल थे। 

Bulandshahr crime police duty Drinking alcohol Insas rifle also stolen three police constables suspended | बुलंदशहर में ड्यूटी के दौरान पी रहे थे शराब, इंसास राइफल भी चोरी, तीन पुलिस कांस्टेबल सस्पेंड

पुलिस की छवि खराब करने के आरोप में तीन कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है।

Highlightsअधिकारियों के अनुसार अनुज कुमार के चचेरे भाई ने तीन फरवरी उसकी राइफल चुरा ली थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अनुज और उसके चचेरे भाई के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।राइफल बरामद करने के लिए कई पुलिस टीम लगाई गई हैं।

बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने और पुलिस की छवि खराब करने के आरोप में तीन कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कांस्टेबल अनुज कुमार, सतिंदर कुमार और सरशाद खान को ड्यूटी के दौरान शराब पीने और एक इंसास राइफल की चोरी के आरोपों में निलंबित कर दिया।

अधिकारियों के अनुसार अनुज कुमार के चचेरे भाई ने तीन फरवरी उसकी राइफल चुरा ली थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अनुज और उसके चचेरे भाई के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है और राइफल बरामद करने के लिए कई पुलिस टीम लगाई गई हैं।

ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने का दोषी पाते हुए हरियाणा पुलिस ने दो कांस्टेबलों को बर्खास्त किया

पिछले साल यहां एक सुधार गृह से 17 नाबालिगों के भागने की घटना के संबंध में कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने का दोषी पाते हुए हरियाणा पुलिस ने दो कांस्टेबलों को बर्खास्त कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि रघुविंदर और विनोद की सेवाओं को समाप्त कर दिया गया है।

पिछले साल 12 अक्टूबर को हिसार स्थित एक सुधार गृह से 17 नाबालिग भाग गए थे और उनमें से 12 को बाद में पकड़ लिया गया था। जिला पुलिस प्रमुख बलवान सिंह राणा ने इसी मामले में एक अन्य कांस्टेबल विजेंद्र सिंह के वेतन में छह वृद्धि पर रोक लगाने का आदेश दिया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि उक्त कांस्टेबल, घटना के समय सुधार गृह में तैनात थे। पिछले साल 12 अक्टूबर को लगभग शाम छह बजे सुधार गृह से 17 नाबालिग, पुलिस कर्मियों पर हमला कर और उनके मोबाइल फोन छीनकर भाग गए थे।

प्रवक्ता ने कहा कि सदर हिसार पुलिस थाने में नाबालिगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि विभागीय जांच में सामने आया कि कांस्टेबल विनोद और रघुविंदर बिना अनुमति लिए ड्यूटी से नदारद थे और कांस्टेबल विजेंद्र सिंह की ड्यूटी सुधार गृह के बाहर होने के बावजूद वह भीतर मौजूद था। 

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Bulandshahr crime police duty Drinking alcohol Insas rifle also stolen three police constables suspended

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे