Bulandshahr Crime News: नहर में गिरी वैन, दो बहन और भाई की मौत और तीन लोग अभी लापता, परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 4, 2024 15:04 IST2024-03-04T15:03:20+5:302024-03-04T15:04:16+5:30
Bulandshahr Crime News: एसएसपी ने बताया कि नहर के ठीक बगल में एक मंदिर का प्रांगण है, जिसमे बाढ़ पीएसी (प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी) के कर्मी रुके हुए थे।

file photo
Bulandshahr Crime News: बुलंदशहर जिले के जहांगीरपुर थाना इलाके में एक वैन के नहर में गिर जाने से दो बहनों और एक भाई की मौत हो गयी तथा तीन लोग अभी लापता है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार घटना रविवार रात की है जब आठ लोगों से भरी वैन जहांगीरपुर क्षेत्र के कपना नहर में गिर गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने बताया कि रविवार देर रात बरसात काफी तेज़ हो रही थी और तभी यह सूचना मिली कि थाना जहांगीरपुर क्षेत्र में कपना नहर में एक वैन गिर गई है। एसएसपी ने बताया कि नहर के ठीक बगल में एक मंदिर का प्रांगण है, जिसमे बाढ़ पीएसी (प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी) के कर्मी रुके हुए थे। आवाज सुनते ही उन्होंने तत्काल पांच लोगों को वहां से निकाला जिसमें से दो पूरी तरह सुरक्षित हैं और तीन लोगों की मौत हो गयी।
मृतकों की पहचान ककोड़ थाना इलाके के शेरपुर गांव निवासी कांता (22), मनीष (21) और अंजलि (18) के रूप में हुई है। शेष तीन लोग अभी नहीं मिले हैं। पुलिस के अनुसार मृतकों में दो बहनें और एक भाई है। एसएसपी ने बताया कि लापता तीन लोगों की तलाश के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को बुलाया गया है।
स्थानीय गोताखोरों को भी बुलाया गया है और स्थानीय जनता के सहयोग से भी खोज कराई जा रही है। हादसे की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उन्होंने बताया कि कार सवार सभी लोग ककोड़ थाना इलाके के शेरपुर गांव से एक शादी में शामिल होने के लिए अलीगढ़ के पिसावा जा रहे थे। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रशांत कुमार भारती ने बताया कि सभी पीड़ित एक ही परिवार के हैं। पुलिस ने बताया कि तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है। जो दो लोग सकुशल बच गए थे वह ठीक हैं और बाकी तीन की तलाश जारी है।