Bulandshahr Accident: तेज रफ्तार कार से दो बहनों को कुचला, भाई ही निकला आरोपी; CCTV में कैद भयावह मंजर

By अंजली चौहान | Updated: August 17, 2024 14:56 IST2024-08-17T14:55:55+5:302024-08-17T14:56:43+5:30

Bulandshahr Accident: पुलिस को पीड़िता के भाई वाहिद की संलिप्तता का संदेह है, क्योंकि अपराध में इस्तेमाल की गई कार वाहिद के ससुराल के एक परिवार के सदस्य की है।

Bulandshahr Accident Two sisters crushed by a speeding car brother is accused Horrific scene captured in CCTV | Bulandshahr Accident: तेज रफ्तार कार से दो बहनों को कुचला, भाई ही निकला आरोपी; CCTV में कैद भयावह मंजर

Bulandshahr Accident: तेज रफ्तार कार से दो बहनों को कुचला, भाई ही निकला आरोपी; CCTV में कैद भयावह मंजर

Bulandshahr Accident: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रक्षाबंधन से पहले भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक भाई ने अपनी दो बहनों को कार से कुचल दिया और फरार हो गया। घटना का एक खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। सीसीटीवी में कैद वीडियो देख आपके होश उड़ जाएंगे जिसमें दो बहनें सड़क किनारे चल रही है और अचानक पीछे से तेज रफ्तार कार आती है जो तेजी से दोनों को टक्कर मारकर निकल जाती है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बहनें हवा में उछल कर दूर जाकर गिरती है।

गौरतलब है कि बुलंदशहर में कोर्ट में पेश होने के बाद शुक्रवार को दोनों बहनें घर लौट रही थीं, तभी पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। रिपोर्ट के मुताबिक, बहन का शादी के बाद पति से कुछ विवाद था जिसके कारण वह अलग रह रही थी लेकिन इससे उसका भाई नाराज था। रिपोर्ट के मुताबिक, समीन और उसकी छोटी बहन बुलंदशहर के आवास विकास कॉलोनी में किराए के मकान में रहती हैं। घायल बहनों ने आरोप लगाया है कि समीन के पति और देवर ने उन्हें कार से कुचलने की कोशिश की और पहले ही धमकी दी कि अगर वे कोर्ट गईं तो उन्हें कुचल दिया जाएगा। 

हालांकि, मामला सामने आने के बाद जब पुलिस ने इसकी जांच कि तो पाया कि महिलाओं के भाई ने ही अपनी ससुराल की कार से उन्हें टक्कर मारी है। भाई बहनों के इस फैसले से नाराज था। दोनों पक्षों के बीच गहरा विवाद था। पुलिस को शक है कि पीड़िता के भाई वाहिद की संलिप्तता है, क्योंकि अपराध में इस्तेमाल की गई कार वाहिद के ससुराल वालों के परिवार के सदस्य की है। दोनों घायल बहनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने पुलिस को बताया है कि उनकी जान को कोई खतरा नहीं है।

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि पति और उसके भाई के खिलाफ आरोपों की जांच की जा रही है।

Web Title: Bulandshahr Accident Two sisters crushed by a speeding car brother is accused Horrific scene captured in CCTV

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे