Budaun Double Murder Javed Arrested: 'मौत से थर्राया जावेद', बोला 'मैं दिल्ली भाग गया था', साजिद ने किया सबकुछ

By धीरज मिश्रा | Published: March 21, 2024 12:09 PM2024-03-21T12:09:22+5:302024-03-21T12:27:56+5:30

Budaun Double Murder Javed Arrested: योगी आदित्यनाथ सरकार की यूपी पुलिस का खौफ कुछ ऐसा हुआ कि आगे से सरेंडर करने के लिए फरार आरोपी जावेद लौट आया। बड़़े भाई साजिद को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था।

Budaun double murder javed arrested I have to come to Bareilly to surrender | Budaun Double Murder Javed Arrested: 'मौत से थर्राया जावेद', बोला 'मैं दिल्ली भाग गया था', साजिद ने किया सबकुछ

Photo credit twitter

Highlightsआरोपी जावेद बोला कि मैंने कुछ नहीं किया बच्चों की हत्या मेरा भाई साजिद ने की यूपी पुलिस ने साजिद का एनकाउंटर किया

Budaun Double Murder Javed Arrested: योगी आदित्यनाथ सरकार की यूपी पुलिस का खौफ कुछ ऐसा हुआ कि आगे से सरेंडर करने के लिए फरार आरोपी जावेद लौट आया। बड़़े भाई साजिद को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। इसकी सूचना से जावेद को अपनी जान की चिंता सताने लगी थी। उसे लगने लगा था कि अब वह नहीं बच पाएगा। इधर, पुलिस लगातार उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी।

जावेद पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया गया था। फिर खबर आई कि यूपी पुलिस ने जावेद को गिरफ्तार कर लिया। एएनआई न्यूज एजेंसी ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में साजिद का भाई जावेद है। एक मिनट एक सेकंड के इस वीडियो में उसने कहा कि वह डरकर दिल्ली भाग गया था। उसने यह बात कबूली है कि दोनों बच्चों की हत्या उसके भाई ने किया।

यूपी पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया। हालांकि, जावेद ने खुद को निर्दोष बताया है। बताते चले कि साजिद-जावेद ने बदायूं में दो मासूम भाईयों को चाकू से काटकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में साजिद को एनकाउंटर में  मार गिराया था। वहीं, जावेद मौके से फरार चल रहा था। चूंकि, अब वह पुलिस की गिरफ्त में है तो खुद को बेकसूर बता रहा है।

यहां बताते चले कि दोहरे हत्याकांड में साजिद की पत्नी सना बीते 15 दिनों से अपने मायके में रह रही है और साजिद के पिता-चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चूंकि, साजिद पहले ही एनकाउंटर में मारा गया है। अब जावेद के साथ पूछताछ में ही दोहरे हत्याकांड के पीछे की कहानी साफ हो पाएगी। 

15 दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश

दोहरे हत्याकांड पर डीएम बदायूं मनोज कुमार का कहना है कि एसएसपी बदायूं ने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच का अनुरोध किया था। मामले की जांच के लिए हमने सिटी मजिस्ट्रेट (वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी) को जांच करने और अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए नियुक्त किया है। उन्हें पूरी रिपोर्ट 15 दिन के भीतर देना होगा।

Web Title: Budaun double murder javed arrested I have to come to Bareilly to surrender

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे