यूपी में लड़के ने 8 साल के चचेरे भाई से किया रेप, पंचायत ने सुनाया 4 थप्पड़ व 1 लाख के जुर्माने का फरमान

By अनुराग आनंद | Published: February 18, 2021 02:02 PM2021-02-18T14:02:38+5:302021-02-18T14:08:54+5:30

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में ग्राम पंचायत ने बलात्कार के मामले के एक आरोपी को 4 थप्पड़ मारने व 1 लाख रुपये देने का जुर्माना देने का फैसला सुनाकर मामले को सुलझा दिया। 

Boy raped 8-year-old cousin in UP, Panchayat orders 4 slaps and fine of 1 lakh | यूपी में लड़के ने 8 साल के चचेरे भाई से किया रेप, पंचायत ने सुनाया 4 थप्पड़ व 1 लाख के जुर्माने का फरमान

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsघटना के बाद पीड़ित की आवाज सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने लड़के को बिजनौर के नूरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।इस मामले में मंगलवार को उग्र ग्रामीण एकत्र हुए और पंचायत बुलाई।पंचायत ने आरोपी लड़के को चार थप्पड़ मारने और 1 लाख रुपये के जुर्माने की त्वरित सजा की घोषणा की

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक ग्राम पंचायत ने चचेरे भाई द्वारा एक 8 साल के बच्चे के साथ कथित रूप से रेप किए जाने के एक मामले में युवक पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

इसके साथ ही पंचायत ने कहा कि रेप के मामले को निपटाने के लिए आरोपी को सार्वजनिक तौर पर चार थप्पड़ मारना चाहिए।

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, 16 वर्षीय आरोपी ने बिजनौर के नेहटौर इलाके में अपने 8 साल के चचेरे भाई के साथ कथित तौर पर कुकर्म किया था। मामला स्थानीय पंचायत द्वारा सुलझा लिया गया।

ऐसा इसलिए क्योंकि परिवार के ही सदस्य के आरोपी होने की वजह से पीड़ित के अभिभावक ने पुलिस के पास नहीं जाने का फैसला लिया।

आरोपी बच्चे को बहला-फुसलाकर एक खेत में ले गया था-

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि युवक 8 साल के पीड़ित बच्चे को गांव से बाहर एक खेत में ले गया और उसके साथ यौन उत्पीड़न करने लगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुछ राहगीरों ने लड़के के रोने की आवाज सुनी और उसे गांव ले गए। इसके बाद लड़के को बिजनौर के नूरपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।

पंचायत ने 4 थप्पड़ व 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया-

इस मामले में मंगलवार को उग्र ग्रामीण एकत्र हुए और पंचायत बुलाई। पंचायत ने आरोपी लड़के को चार थप्पड़ मारने और 1 लाख रुपये के जुर्माने की त्वरित सजा की घोषणा की। पंचायत द्वारा फरमान सुनाए जाने के बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया। इसके बाद मीडिया के लोग गांव आकर मामले की जानकारी इकट्ठा करने लगे।

इस मामले में पुलिस अधिकारी ने ये कहा है-

इस मामले में पुलिस अधिकारी नेहटौर एसएचओ, जय कुमार ने कहा कि मामला एक ही परिवार से संबंधित है। हम गांव गए थे, लेकिन पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया। हम पंचायत और उसके फैसले के बारे में नहीं जानते हैं। यह कानूनी नहीं है। एक वरिष्ठ पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Boy raped 8-year-old cousin in UP, Panchayat orders 4 slaps and fine of 1 lakh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे