चंडीगढ़ जिला अदालत में बम की धमकी, सेक्टर-43 स्थित परिसर को खाली कराया गया, इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 24, 2023 01:55 PM2023-01-24T13:55:37+5:302023-01-24T14:05:09+5:30
चंडीगढ़ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ हमें नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली कि वहां बम (अदालत परिसर के अंदर) हो सकता है।

चंडीगढ़ जिला अदालत में बम की धमकी, सेक्टर-43 स्थित परिसर को खाली कराया गया, इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा
चंडीगढ़ःचंडीगढ़ जिला अदालत परिसर में बम होने की सूचना देने वाला एक फोन आने के बाद पुलिस ने मंगलवार को दोपहर में वहां तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
चंडीगढ़ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ हमें नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली कि वहां बम (अदालत परिसर के अंदर) हो सकता है। इसके बाद व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया ।’’ सेक्टर-43 स्थित परिसर को खाली करा लिया गया है। इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।
धमकीभरा फोन आने के बाद न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं, लिपिक कर्मचारियों और आगंतुकों को कम से कम 30 कोर्टरूम छोड़ने के लिए कहा गया। इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने हरियाणा पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया जिसकी सूचना साढ़े दस बजे चंडीगढ़ पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी गई। चंद मिनटों में तलाश शुरू कर दी गई।
इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दंगा नियंत्रण दल, आतंकवाद विरोधी दस्ते, जिला अपराध प्रकोष्ठ, अपराध शाखा और पुलिस फोरेंसिक टीम के सदस्यों के अलावा बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड मौके पर मौजूद हैं। 100 से अधिक पुलिस कर्मी विभिन्न उपकरणों का उपयोग कर अदालत परिसर की जांच कर रहे हैं।