उत्तर प्रदेश: बदमाशों ने युवक की हत्या कर लाश सड़क पर फेंकी, पुलिस शिनाख्त में जुटी
By भाषा | Updated: July 28, 2018 15:12 IST2018-07-28T15:12:55+5:302018-07-28T15:12:55+5:30
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उत्तर प्रदेश: बदमाशों ने युवक की हत्या कर लाश सड़क पर फेंकी, पुलिस शिनाख्त में जुटी
नई दिल्ली, 28 जुलाई: ग्रेटर नोएडा के थाना कासना क्षेत्र के मंगलम स्कूल के पास शनिवार को अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर उसके शव को सड़क पर फेंक दिया। पुलिस के अनुसार युवक के सिर में चोट मारकर उसकी हत्या की गई है। थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि शनिवार को सुबह करीब चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि मंगलम स्कूल के पास एक अज्ञात युवक लहूलुहान अवस्था में पड़ा है।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के लोगों की सहायता से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। घटनास्थल पर काफी मात्रा में खून था। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि युवक के सिर में चोट मारकर उसकी हत्या की गई है।
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।