Video: बरेली में महिला के साथ मारपीट करने वाला BJP नेता गिरफ्तार, वायरल वीडियो पर हुई थी कार्रवाई

By आजाद खान | Published: August 7, 2022 01:07 PM2022-08-07T13:07:28+5:302022-08-07T13:17:58+5:30

बीजेपी नेता जितेंद्र रस्तोगी ने अपने पर लगे आरोपों को गलत बताया है। नेता ने कहा है कि महिला के साथ मारपीट करने वाला शख्स कोई और है, वे नहीं है।

BJP leader Jitendra Rastogi arrested for assaulting woman in Bareilly viral video samajwadi party tweet | Video: बरेली में महिला के साथ मारपीट करने वाला BJP नेता गिरफ्तार, वायरल वीडियो पर हुई थी कार्रवाई

Video: बरेली में महिला के साथ मारपीट करने वाला BJP नेता गिरफ्तार, वायरल वीडियो पर हुई थी कार्रवाई

Highlightsबीजेपी नेता जितेंद्र रस्तोगी पर एक महिला के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। मामले को लेकर सपा ने भी ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है। इस घटना का वीडियो भी जारी हुआ है जिसके आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई है।

लखनऊ: यूपी के बरेली (Bareilly) में बीजेपी (BJP) नेता जितेंद्र रस्तोगी पर एक महिला के साथ मारपीट करने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी जारी हुआ है जो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा है। वीडियो में देखा गया है कि महिला के साथ बहुत ही बेरहमी से मारपीट की गई है। 

वीडियो वायरल होने के बाद सपा ने भी इसके खिलाफ ट्वीट किया है और कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में आरोपी भाजपा नेता का कहना है कि उन्होंने यह मारपीट नहीं की है। पुलिस ने आरोपी नेता पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। 

इस कारण हुआ था झगड़ा 

यह घटना बरेली की शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ख्वाजा कुतुब इलाका का है। जानकारी के मुताबिक, नाली के विवाद को लेकर आरोपी बीजेपी नेता जितेंद्र रस्तोगी ने पीड़ित अनुराधा रस्तोगी से मारपीट की है। अनुराधा रस्तोगी ने बताया कि उनकी नाली बन्द हो गई थी, इस कारण वह नाली खुदवाई करवा रही थी। इस दौरान भाजपा नेता ने उन पर और उनकी बेटी पर हमला किया था और उनके साथ मारपीट की थी। 

पीड़िता ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी के साथ चार से पांच और अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा-307 के तहत मामला दर्ज किया है। 

आरोपी पर मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने नेता को उसके घर से उसे गिरफ्तार कर लिया है। यहीं नहीं खबर यह भी आ रही है कि जितेंद्र रस्तोगी को व्यापार मंडल ने भी संगठन से निकाला दिया है।

बीजेपी नेता ने दी सफाई

वहीं इस घटना के सामने आने के बाद भाजपा नेता ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि महिला के साथ उन्होंने कोई मारपीट नहीं की है। सीसीटीवी फुटेज का हवाला देते हुए नेता ने कहा महिला के साथ मारपीट करने वाला कोई और शख्स है। 

नेता ने पीड़िता पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने उसे झूठे आरोपों में फंसाया है। 

मामले में सपा ने साधा भाजपा पर निशाना

भाजपा नेता द्वारा महिला के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल होने पर सपा ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है। 

पार्टी ने ट्वीट कर कहा, "बीजेपी नेताओं की करतूतों से शर्मसार यूपी। नोएडा के बाद अब बरेली में बीजेपी नेता ने सरेआम महिला और उसकी बेटी को पीटा, निंदनीय और शर्मनाक। सत्ता के नशे में बेलगाम अपने नेताओं को महिलाओं का सम्मान करना सिखाएं मुख्यमंत्री। आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ हो कठोरतम कार्रवाई।"
 

Web Title: BJP leader Jitendra Rastogi arrested for assaulting woman in Bareilly viral video samajwadi party tweet

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे