BJP कार्यकर्ता योगेश गौड़ा मर्डर केस में पहली बार हुई गिरफ्तारी, CBI ने कुछ लोगों को किया अरेस्ट, जानें पूरा मामला

By भाषा | Updated: March 2, 2020 05:58 IST2020-03-02T05:58:02+5:302020-03-02T05:58:02+5:30

अज्ञात लोगों ने 15 जून 2016 को भाजपा के जिला पंचायत सदस्य गौड़ा की हत्या उनके जिम में कर दी थी ।

BJP activist Yogesh Gowda arrested for first time in murder case, CBI arrested some people, know whole case | BJP कार्यकर्ता योगेश गौड़ा मर्डर केस में पहली बार हुई गिरफ्तारी, CBI ने कुछ लोगों को किया अरेस्ट, जानें पूरा मामला

BJP कार्यकर्ता योगेश गौड़ा मर्डर केस में पहली बार हुई गिरफ्तारी, CBI ने कुछ लोगों को किया अरेस्ट, जानें पूरा मामला

Highlightsकर्नाटक सरकार की सिफारिश पर एजेंसी ने जांच अपने हाथ ली थी ।गौड़ा धारवाड के सप्तापुरा में एक जिम चलाते थे। वह मुख्य आरोपी बसवराज शिवप्पा मुत्तगी के दोस्त थे ।

कर्नाटक के धारवाड़ में 2016 में भाजपा कार्यकर्ता योगेश गौड़ा की हत्या के मामले में सीबीआई ने कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और कुछ को हिरासत में लिया है । अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मामले में पहली बार गिरफ्तारी हुई है ।

एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि विभिन्न राज्यों में हिरासत में लिए गए लोगों और गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ के आधार पर आगे संदिग्ध पकड़े जाएंगे और रात के समय भी अभियान चलने की संभावना है, इसलिए ज्यादा ब्योरा नहीं दिया जा सकता।

उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों ने 15 जून 2016 को भाजपा के जिला पंचायत सदस्य गौड़ा की हत्या उनके जिम में कर दी थी । कर्नाटक सरकार की सिफारिश पर एजेंसी ने जांच अपने हाथ ली थी । गौड़ा धारवाड के सप्तापुरा में एक जिम चलाते थे। वह मुख्य आरोपी बसवराज शिवप्पा मुत्तगी के दोस्त थे ।

गौड़ा को मुत्तगी द्वारा एक जमीन सौदे का पता चला था। गौड़ा ने मुत्तगी को धमकी दी थी कि वह जमीन नहीं खरीदें क्योंकि यह उनके नियंत्रण में है और अगर ऐसा करेंगे तो वह उनकी हत्या कर देंगे । कर्नाटक पुलिस मामले की जांच पूरी कर चुकी है और नौ सितंबर 2016 को छह आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया। 

Web Title: BJP activist Yogesh Gowda arrested for first time in murder case, CBI arrested some people, know whole case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे