बीरभूम हिंसाः TMC के पंचायत पदाधिकारी की हत्या मामले में दो और व्यक्ति गिरफ्तार, 9 लोगों की हुई थी मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 1, 2022 06:44 AM2022-04-01T06:44:56+5:302022-04-01T06:49:32+5:30

पिछले हफ्ते पंचायत के उप प्रमुख भादू शेख की हत्या के बाद जिले के बोगतुई गांव में हिंसा भड़क गई थी, जिसमें बदमाशों ने घरों पर हमला किया और उन्हें आग के हवाले कर दिया।

Birbhum Violence Two more people arrested in TMC's Panchayat officer murder case 9 people died | बीरभूम हिंसाः TMC के पंचायत पदाधिकारी की हत्या मामले में दो और व्यक्ति गिरफ्तार, 9 लोगों की हुई थी मौत

बीरभूम हिंसाः TMC के पंचायत पदाधिकारी की हत्या मामले में दो और व्यक्ति गिरफ्तार, 9 लोगों की हुई थी मौत

Highlightsपिछले हफ्ते पंचायत के उप प्रमुख भादू शेख की हत्या के बाद जिले के बोगतुई गांव में हिंसा भड़क गई थीबदमाशों ने घरों पर हमला किया और उन्हें आग के हवाले कर दिया थाहत्या में कथित संलिप्तता के आरोप में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है

रामपुरहाटः पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस के एक पंचायत पदाधिकारी की हत्या में कथित संलिप्तता के आरोप में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक छह लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

पिछले हफ्ते पंचायत के उप प्रमुख भादू शेख की हत्या के बाद जिले के बोगतुई गांव में हिंसा भड़क गई थी, जिसमें बदमाशों ने घरों पर हमला किया और उन्हें आग के हवाले कर दिया, जिसमें बच्चों सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों आरोपियों को नलहाटी और मारग्राम से गिरफ्तार किया गया, जहां वे 21 मार्च को तृणमूल कांग्रेस नेता की हत्या के बाद से छिपे हुए थे। शेख की हत्या के संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत कम से कम 10 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

Web Title: Birbhum Violence Two more people arrested in TMC's Panchayat officer murder case 9 people died

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे