Bijnor Murder: मेरठ की मुस्कान के बाद बिजनौर की शिवानी..., पति का गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, जानें मामला

By अंजली चौहान | Updated: April 8, 2025 15:57 IST2025-04-08T14:53:42+5:302025-04-08T15:57:30+5:30

Bijnor Murder: बिजनौर की महिला को सरकारी नौकरी के लिए तकनीकी विशेषज्ञ पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया · मामला दर्ज कर लिया गया है।

Bijnor Murder Shivani strangled her husband to death know the matter | Bijnor Murder: मेरठ की मुस्कान के बाद बिजनौर की शिवानी..., पति का गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, जानें मामला

Bijnor Murder: मेरठ की मुस्कान के बाद बिजनौर की शिवानी..., पति का गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, जानें मामला

Bijnor Murder: अभी कुछ ही दिनों पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ से जघन्य हत्याकांड की घटना हुई थी। अब फिर उसी उत्तर प्रदेश के बिजनौर में फिर एक पत्नी ने अपने पति की निर्मम हत्या कर दी। ताजा घटना नजीबाबाद थाना क्षेत्र में हुई, जहां रेलवे तकनीशियन दीपक कुमार की कथित तौर पर उसकी पत्नी शिवानी ने हत्या कर दी। जैसे मेरठ में मुस्कान ने अपने पति की हत्या कर दी थी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 29 वर्षीय दीपक कुमार अप्रैल की शाम को अपने नजीबाबाद स्थित घर में पूजा के दौरान अचानक बेहोश हो गया। उसकी पत्नी ने परिवार को बताया कि उसे दिल का दौरा पड़ा है। हालांकि, चूंकि दीपक कुमार एक सरकारी कर्मचारी था, इसलिए उसके परिवार ने अंतिम संस्कार करने से पहले शव परीक्षण पर जोर दिया।

6 अप्रैल को पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उनके संदेह की पुष्टि की, जिसमें संकेत दिया गया कि दीपक की मौत गला घोंटने से हुई थी। इस खुलासे के बाद, दीपक के परिवार ने शिवानी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। शुरुआती जांच से पता चलता है कि शिवानी ने अपने पति की नौकरी सुरक्षित रखने के लिए अपराध किया होगा।

घटना के दिन, 4 अप्रैल को, शिवानी ने कथित तौर पर अपने जीजा पीयूष को फोन करके बताया कि दीपक को दिल का दौरा पड़ा है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है। जब पीयूष पहुंचे, तो दीपक पहले ही मर चुका था। शिवानी द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इनकार करने से पीयूष का संदेह और बढ़ गया, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।

दीपक के भाई ने दावा किया कि शिवानी और उसकी एक सहेली ने उसके भाई की हत्या की है। डेढ़ साल पहले उनकी लव मैरिज हुई थी।

रिपोर्ट के अनुसार, पीयूष ने पुलिस को बताया कि शिवानी लगातार उनके प्रति दुश्मनी रखती थी। उन्होंने दावा किया, "वह अपनी सास के साथ शारीरिक दुर्व्यवहार भी करती थी।" दीपक की मां पुष्पा ने आगे कहा, "उसने उसकी नौकरी सुरक्षित करने के लिए किसी की मदद से उसकी हत्या की।"

दीपक के चाचा विशाल ने कहा, "मेरे भतीजे की बेरहमी से हत्या की गई है। वह रेलवे में काम करता था। उसकी पत्नी ने उसे मारा है। वह खुद पर आरोप लगा रही है, लेकिन वह दीपक को अकेले नहीं मार सकती। इसमें कोई और भी शामिल है। हम उसकी मंशा नहीं समझ पा रहे हैं कि उसने पैसे के लिए मारा या नौकरी पाने के लिए, लेकिन उसने उसे मारा है। हम चाहते हैं कि शिवानी को सजा मिले।"

शिवानी ने कबूला गुनाह

पूछताछ के दौरान पता चला कि शिवानी ने दीपक को नींद की गोलियां खिला दी थीं, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसने कथित तौर पर उसका गला घोंट दिया। हत्या के बाद वह कुछ समय छत पर रही और फिर दिल का दौरा पड़ने का बहाना बनाकर दीपक को अस्पताल ले गई।

अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि शिवानी से पूछताछ की जा रही है और इस अपराध में किसी अज्ञात व्यक्ति के शामिल होने का भी संदेह है।

रिपोर्ट के अनुसार, मूल रूप से बिजनौर के मुकरंदपुर गांव का रहने वाला दीपक नजीबाबाद की आदर्श नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। उन्होंने 17 जून को चौहरपुर नहटौर की शिवानी से शादी की। यह एक प्रेम विवाह था और उनका छह महीने का एक बेटा भी है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि दीपक, जो मार्च 2023 में रेलवे में शामिल हुए थे, पहले मणिपुर में सीआरपीएफ में सेवा दे चुके थे। उन्होंने अपने परिवार के साथ शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए अर्धसैनिक बल छोड़ दिया।

Web Title: Bijnor Murder Shivani strangled her husband to death know the matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे