बिजनौरः साली से चक्कर और पत्नी को ऐसे निपटाया?, पति ने कार से कुचलवा कर मार डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 25, 2025 12:59 IST2025-03-25T12:10:32+5:302025-03-25T12:59:02+5:30

आठ मार्च को नगीना के बिश्नोई सराय निवासी अंकित ने अपनी पत्नी किरन (30) को बुंदकी के पास सड़क पर खड़ा किया और खुद मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर चला गया। इसी दौरान एक कार ने उसकी पत्नी को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई थी।

Bijnor Desire marry sister-in-law not having children Husband killed wife crushing her car uttar pradesh police | बिजनौरः साली से चक्कर और पत्नी को ऐसे निपटाया?, पति ने कार से कुचलवा कर मार डाला

सांकेतिक फोटो

Highlightsमृतका के मायके के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया था। मृतका के पति अंकित का दोस्त सचिन निकला। शादी के पांच साल गुजर जाने के बावजूद उसके कोई संतान नहीं थी।

बिजनौरः बिजनौर जिले में कथित रूप से संतान न होने के कारण साली से शादी की चाहत में एक व्यक्ति ने दोस्त की मदद से अपनी पत्नी की कार से कुचलवा कर हत्या करा दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगीना) भरत सोनकर ने मंगलवार को बताया कि आठ मार्च को नगीना के बिश्नोई सराय निवासी अंकित ने अपनी पत्नी किरन (30) को बुंदकी के पास सड़क पर खड़ा किया और खुद मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर चला गया। इसी दौरान एक कार ने उसकी पत्नी को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई थी।

मृतका के मायके के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया था। सोनकर ने बताया कि घटना के सीसीटीवी फुटेज में कार मालिक की शिनाख्त हुई तो वह मृतका के पति अंकित का दोस्त सचिन निकला। दोनों को पकड़कर पूछताछ की गई तो अंकित ने अपराध स्वीकारते हुए बताया कि शादी के पांच साल गुजर जाने के बावजूद उसके कोई संतान नहीं थी। वह साली से शादी करना चाहता था इसीलिए सचिन को षड्यंत्र में शामिल कर उसने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गयी कार बरामद कर ली है।

Web Title: Bijnor Desire marry sister-in-law not having children Husband killed wife crushing her car uttar pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे