Bijnor: शराब के नशे में पति गजराज ने पत्नी रिंकी का सिर दीवार में मारा, आठ वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 29, 2025 17:26 IST2025-01-29T17:25:29+5:302025-01-29T17:26:03+5:30

Bijnor: पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत सोनकर ने बताया कि मिल्क कद्दूस गांव में गजराज नाम के व्यक्ति ने शराब के नशे में पत्नी रिंकी (32 वर्ष) का सिर दीवार में मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

Bijnor alcohol husband Gajraj hit wife Rinki's head against wall they love marriage eight years ago uttar pradesh | Bijnor: शराब के नशे में पति गजराज ने पत्नी रिंकी का सिर दीवार में मारा, आठ वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था

सांकेतिक फोटो

Highlights आठ वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था और गजराज शराब पीने का आदी था।मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है। 

Bijnor:उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के एक गांव में कथित तौर पर शराब के नशे में पति ने पत्नी का सिर दीवार में मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत सोनकर ने बताया कि मिल्क कद्दूस गांव में गजराज नाम के व्यक्ति ने शराब के नशे में पत्नी रिंकी (32 वर्ष) का सिर दीवार में मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

अधिकारी ने बताया कि दोनों ने आठ वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था और गजराज शराब पीने का आदी था, जिस वजह से दोनों में अक्सर झगड़ा होता था। उन्होंने बताया कि मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है। 

उप्र : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म,  आरोपी के घर पुलिस ने चस्पा किया नोटिस

उत्तर प्रदेश के नोएडा में शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म करने और उसका गर्भपात कराने के मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर की कुर्की की प्रक्रिया पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस ने इसके तहत गाजियाबाद स्थित आरोपी के घर के बाहर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 84 के तहत नोटिस चस्पा किया है।

आरोपी न्यायालय द्वारा जारी वारंट के बावजूद भी अदालत में पेश नहीं हो रहा है। नोएडा के थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वांछित अभियुक्त आकाश शर्मा के खिलाफ दर्ज मुकदमे के तहत उसके घर पर सोमवार को नोटिस चस्पा किया गया है।

आरोपी आकाश शर्मा को पुलिस अथवा न्यायालय के समक्ष पेश होने हेतु एक माह का समय दिया गया है। उन्होंने बताया कि अगर अभियुक्त निर्धारित अवधि में हाजिर नहीं होता है तो उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

Web Title: Bijnor alcohol husband Gajraj hit wife Rinki's head against wall they love marriage eight years ago uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे