बिहारः मुंगेर जिले में आई दिल दहला देने वाली घटना सामने, युवक ने परिवार के पांचों लोगों का किया मर्डर

By एस पी सिन्हा | Published: January 17, 2020 02:55 PM2020-01-17T14:55:46+5:302020-01-17T14:55:46+5:30

बिहार: कन्हैया टोला मुहल्ले में अपने घड़ी की दुकान का एग्रीमेंट कागज खो जाने से नाराज युवक ने अपने ही घर के सारे सदस्यों की गला दबाकर हत्या कर दी.

Bihar: Youth killed five people of family in munger | बिहारः मुंगेर जिले में आई दिल दहला देने वाली घटना सामने, युवक ने परिवार के पांचों लोगों का किया मर्डर

Demo Pic

Highlightsबिहार के मुंगेर जिले में शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित भरत कुमार केसरी ने आत्महत्या करने की नीयत से लगभग 40 फीट  ऊंचे अपने मकान की छत से कूद गया।

बिहार के मुंगेर जिले में शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के कन्हैया टोला स्थित गौशाला मार्केट में शिवम सोनम वॉच के मालिक भगत केशरी ने पत्नी आशा देवी और तीन बेटियों 16 वर्षीया शिवरानी, 14 वर्षीय शिवरण, 12 वर्षीया सोनम सहित 90 वर्षीया बूढी मां की गला दबाकर हत्या कर दी. साथ ही चार मंजिला मकान की छत पर से कूद कर खुदकुशी की कोशिश की. आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कन्हैया टोला मुहल्ले में अपने घड़ी की दुकान का एग्रीमेंट कागज खो जाने से नाराज युवक ने अपने ही घर के सारे सदस्यों की गला दबाकर हत्या कर दी. युवक का नाम भरत कुमार केसरी है, जो कुछ दिनों से डिप्रेशन मे था. गुरुवार की देर रात वह घर में सो रही मां सावित्री देवी (95), पत्नी आशा देवी (40) तथा बेटियों शिवानी केसरी (16), सिमरन केसरी (14) व सोनम केसरी (11) की गला दबाकर हत्या कर दी. 

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित भरत कुमार केसरी ने आत्महत्या करने की नीयत से लगभग 40 फीट  ऊंचे अपने मकान की छत से कूद गया, जिसमें उसे काफी चोटें आईं हैं. उसे सुबह-सुबह लोगों ने कूदते देखा तो लोगों को आश्चर्य हुआ. वह कूदकर भागने की कोशिश कर रहा था. लोगों ने जब उसे पकड़ा तो उसने रोते हुए कहा कि वह मर जाना चाहता है. 

हालांकि चार मंजिला मकान की छत से छलांग लगाने के बावजूद भगत केशरी बच गया. पुलिस ने भरत केशरी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद लोगों ने जब घर का दरवाजा खोलकर देखा तो हैरान रह गए. बिस्तर पर पांच लाशें बिछी हुई थीं. 

पड़ोसियों ने मामला समझते ही पुलिस को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. छत से कूदने के कारण भरत घायल था जिसका इलाज खड़गपुर अस्पताल में कराया गया है. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार, थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

वहीं, मकर संक्रांति का त्योहार मनाने के बाद पटना चले जाने के कारण भगत केशरी के बेटे शिवम कुमार की जान बच गई. इंटरमीडिएट का छात्र शिवम पटना में रह कर इंजीनियरिंग की तैयारी करता है. भरत केशरी ने साथ रहने वाले अपने साढू आसनसोल जमुरिया निवासी रतन लाल केशरी के दोनों बेटों को कुछ नहीं किया. साढ़ू का एक बेटा ऋतिक केशरी दुकान में रहता है. जबकि, दूसरा बेटा राजीव उर्फ रौशन केशरी पढ़ाई करता है. 

घटना के संबंध में राजीव उर्फ रौशन केशरी ने बताया कि मौसा दुकान के बॉण्ड पेपर खोज रहे थे और सबसे पूछ रहे थे. किसी को मालूम नहीं रहने के कारण नहीं बता पा रहे थे. 

Web Title: Bihar: Youth killed five people of family in munger

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे