युवाओं ने अपनाया ब्राउन शुगर, चरस और गांजा, बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों से हो रही है सप्लाई!

By एस पी सिन्हा | Published: December 5, 2021 08:38 PM2021-12-05T20:38:23+5:302021-12-05T20:39:22+5:30

पटना के गांधी मैदान थाना की पुलिस ने शनिवार की रात मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो अंतरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Bihar Youth adopted brown sugar charas and ganja supply Bengal and northeastern states patna police | युवाओं ने अपनाया ब्राउन शुगर, चरस और गांजा, बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों से हो रही है सप्लाई!

दो दर्जन से ज्यादा तस्करों और पेडलर को जेल भेजा जा चुका है.

Highlightsतस्करों के पास से पुलिस ने ढाई किलो चरस जब्त किया है. बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों की है.पटना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

पटनाः बिहार में शराबबंदी पर सख्ती के बाद नशे के आदि हो चुके युवाओं का झुकाव अब ब्राउन शुगर, चरस और गांजा की तरफ हो गया है. शायद यही कारण कि शराब बेचने वाले कारोबारी भी ब्राउन शुगर, गांजा और चरस के धंधे में शामिल हो गये हैं.

 

आसाम सहित पूर्वोत्तर राज्यों से जहां गांजा का खेल बडे़ पैमाने पर बिहार आ रहा है, वहीं बंगाल से ब्राउन शुगर बिहार पहुंच रहे हैं.  यहां उल्लेखनीय है कि हाल के महीनों में ब्राउन शुगर के साथ गांजा और चरस के कई तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दो दर्जन से ज्यादा तस्करों और पेडलर को जेल भेजा जा चुका है.

पुलिस की गिरफ्त में आये उन तस्करों में ज्यादातर ने पूछताछ में बताया कि वे नशीले पदार्थ की खेप बंगाल, आसाम आदि राज्यों से लाते हैं और यहां छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेची जाती है. पहले शराब और फिर गांजा और ब्राउन शुगर और अब चरस  की खेप बिहार पहुंच रही है, जो पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है.

बताया जा रहा है कि ब्राउन शुगर, चरस और गांजा ही नहीं, शराब की तस्करी भी बंगाल और झारखंड से हो रही है. इसी कड़ी में पटना के गांधी मैदान थाना की पुलिस ने शनिवार की रात मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो अंतरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकडे़ गए तस्करों के पास से पुलिस ने ढाई किलो चरस जब्त किया है. 

बताया जाता है कि बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों की है. गिरफ्तार तस्करों में राजस्थान के झुंझुनू का रवि शर्मा और पटना का आसिफ शामिल है. इन दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पटना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

हाल के महीनों में पकडे़ गये ब्राउन शुगर के तस्करों ने पूछताछ में बताया है कि बंगाल से इसकी बडी खेप मंगवाकर यहां अलग-अलग इलाकों में उसका वितरण किया जा रहा है. उसके बाद इस अवैध कारोबार से जुडे लोग अपने पॉकेट में ब्राउन शुगर की पुड़िया लेकर घूम-घूम कर बेचते हैं.

कुछ अड्डों को भी चिह्नित किया गया है, जहां नशा करने वाले शाम होते ही पहुंच जाते हैं. पुड़िया बेचने वाले वहां पहुंचते हैं और बीएस बोलते ही लोग पैसे देकर पुड़िया ले लेते हैं. उधर, औरंगाबाद जिले में एक बडी कार्रवाई करते हुए एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक ट्रक से 3 क्विंटल 74 किलो गांजा पकड़ा है. दिल्ली नारकोटिक्स टीम की खबर पर पटना एनसीबी ने औरंगाबाद में इस कार्रवाई को अंजाम दिया. एनसीबी पटना की पांच सदस्यीय टीम की इस कार्रवाई में करीब 25 लाख रुपये का गांजा जब्त किया गया है.  

Web Title: Bihar Youth adopted brown sugar charas and ganja supply Bengal and northeastern states patna police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे