बिहार: महिला पर मुंहबोले भाई के साथ मिलकर पति की हत्या करने का आरोप, पानी की टंकी में छिपाए शव के टुकड़े

By भारती द्विवेदी | Updated: February 10, 2018 13:35 IST2018-02-10T13:06:05+5:302018-02-10T13:35:01+5:30

पुलिस के अनुसार महिला सुमन का उसके मुंहबोले भाई दिनेश के साथ प्रेम संबंध था जिसकी वजह से दोनों ने मिलकर गोपाल की हत्या कर दी।

Bihar: Woman is arrested for killing her husband with Lover who she called brother | बिहार: महिला पर मुंहबोले भाई के साथ मिलकर पति की हत्या करने का आरोप, पानी की टंकी में छिपाए शव के टुकड़े

बिहार: महिला पर मुंहबोले भाई के साथ मिलकर पति की हत्या करने का आरोप, पानी की टंकी में छिपाए शव के टुकड़े

बिहार के पूर्णिया जिले एक महिला और उसके मुंहबोले भाई को महिला के पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार एक पत्नी ने अपने मुंहबोले भाई के साथ मिलकर अपने पति के टुकड़े कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हत्या की वजह मुंहबोले भाई के साथ अवैध प्रेम संबंध बताया जा रहा है। ये घटना पूर्णिया के कस्बा थाने के घोड़दौड पंचायत के स्टेशन मुहल्ले की है। 

खबरों के अनुसार आरोपी सुमन ने अपने मुंहबोले भाई दिनेश मंडल के साथ मिलकर पहले अपने पति गोपाल की गला दबा हत्या की, फिर दाबी से उसके बॉडी के कई टुकड़े कर शौचालय की टंकी में डाल दिया।

मृतक गोपाल जब 4-5 दिनों तक घर में नहीं दिखा फिर गोपाल की पिता ने बहू सुमन से बेटे के बारे में पूछा। बहू के तरफ से सवाल को टाल-मटोल करते देख ससुर का शक बढ़ा, जिसके बाद उन्होंने बहू पर आरोप लगाते हुए बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट कसबा थाने में लिखवाई।

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सुमन और उसके मुंहबोले भाई दोनों को गिरफ्तार किया। पहले पूछताछ में सुमन और दिनेश हत्या के आरोपों को खारिज करते रहे लेकिन पुलिस की तरफ से बढ़ी सख्ती के बाद दोनों ने सच कबूल लिया। साथ ही अपने अवैध रिश्ते की बात भी स्वीकार ली।  

Web Title: Bihar: Woman is arrested for killing her husband with Lover who she called brother

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे