बिहार: पत्नी ने पति का सिर्फ इसलिए काट दिया गला क्योंकि वह मां को दे देता था पूरी तनख्वाह
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 2, 2022 14:25 IST2022-02-02T14:18:34+5:302022-02-02T14:25:05+5:30
महिला का कहना था कि पति की कमाई पर पहला हक उसका बनता है, जबकि उसका पति उसे बार-बार समझा रहा था कि मां घर की मुखिया है, इसलिए घर की सारी कमाई उसके ही पास रहनी चाहिए।

बिहार: पत्नी ने पति का सिर्फ इसलिए काट दिया गला क्योंकि वह मां को दे देता था पूरी तनख्वाह
आरा: एक पत्नी ने महज इसलिए अपने पति का गला काट दिया क्योंकि वह अपनी कमाई के सारे पैसे मां की झोली में डाल देता था। कलयुगी कथा संसार में नाम दर्ज करवाने वाली यह महिला बिहार के आरा की रहने वाली है।
जानमकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात आरा के नवादा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले न्यू शीलत टोला की इस महिला को अपने पति मिथलेश ठाकुर द्वारा मां के हाथ पर सारी तनख्वाह रखतने की बात इतनी नागवार गुजरी की उसने गुस्से में आकर धारदार हथियार से अपने पति पर हमला कर दिया।
हमले में घायल पति ने अपने बचाव में चीख-पुकार मचाई तब जाकर पड़ोसियों को खबर हुई और फिर किसी तरह से शख्स की जान बची। युवक की हालत गंभीर है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। मामले में पड़ोसियों ने बताया कि 09
महिला का कहना था कि पति की कमाई पर पहला हक उसका बनता है, जबकि उसका पति उसे बार-बार समझा रहा था कि मां घर की मुखिया है। इसलिए घर की सारी कमाई उसके ही पास रहनी चाहिए। लेकिन महिला इस बात को सुनने के लिए राजी नहीं थी और बेतहाशा झगड़ा किये जा रही थी।
थोड़ी देर के शोर-गुल के बाद किसी तरह से मामला शांत हुआ और घर में जब सभी खाना खाकर सोने के लिए चले गये तो एक बार फिर पति-पत्नी में तनख्वाह को लेकर बहस शुरू हो गई। थोड़े ही देर में बहस ने हिंसक रूप ले लिया और गुस्से से पागल पत्नी ने धारदार हथियार से पति के गला पर हमला कर दिया। कुछ ही देर में पति जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे। जानकारी मिलने के बाद घर पहुंचे पड़ोसियों ने आनन-फानन में मिथलेश को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है।
इस मामले में घायल पति मिथलेश ठाकुर ने कहा, "मेरी पत्नी हर बार इस बात का विरोध करती है कि मैं क्यों सारे पैसे अपनी मां को दे देता हूं। कल रात भी वो इसी बात पर झगड़ा करने लगी। थोड़ी ही देर में उसे गुस्सा आ गया और उसने धारदार हथियार से मुझपर हमला कर दिया।"
वहीं घटना के बाद नवादा थाना की पुलिस ने बताया कि वह सूचना मिलने के बाद मामले की पड़ताल कर रही है लेकिन मामले में अभी तक महिला की गिरफ्तारी नहीं हुई है क्योंकि पीड़ित पक्ष के द्वारा मामले में अब तक शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।