बिहार: देवर से चल रहे प्रेम-प्रसंग के चलते पत्नी ने रच दी पति की हत्या की साजिश, ऐसे हुआ पर्दाफाश

By एस पी सिन्हा | Updated: September 29, 2018 15:18 IST2018-09-29T15:08:01+5:302018-09-29T15:18:31+5:30

फारबिसगंज पुलिस ने एक महीने पहले हुई हत्या का खुलासा करते हुए भाभी, देवर समेत दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

bihar: wife in love with Brother in law, planning to kill her husband in arria | बिहार: देवर से चल रहे प्रेम-प्रसंग के चलते पत्नी ने रच दी पति की हत्या की साजिश, ऐसे हुआ पर्दाफाश

बिहार: देवर से चल रहे प्रेम-प्रसंग के चलते पत्नी ने रच दी पति की हत्या की साजिश, ऐसे हुआ पर्दाफाश

पटना, 29 सितंबर: बिहार के अररिया जिले में खून का रिश्ता उस समय तार-तार हो गया। जब भाभी से प्रेम प्रसंग के चलते देवर ने भाई की जान की कीमत तय कर दी। पुलिस ने पूर्व में हुए इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए भाई को दोषी पाया है। 

फारबिसगंज पुलिस ने एक महीने पहले हुई हत्या का खुलासा करते हुए भाभी, देवर समेत दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।  वहीं इस मामले में लिप्त 3 अन्य अपराधी फरार हैं।  सभी के खिलाफ चालान काट उन्हें जेल भेज दिया है।  

पुलिस ने बताया कि भाभी के साथ प्रेम प्रसंग की बात मृतक को पता चल गई थी।  इसके बाद मृतक दोनों के बीच के रोडा बन रहा था।  लिहाजा मृतक के भाई ने एक लाख रुपये देकर हत्या की साजिश की थी।  इसके लिए उसने एक आपराधिक गिरोह से बात की।  

एडवांस के में अभियुक्त ने 16 हजार रुपये गिरोह को दिए थे।  दरअसल, विगत 14 अगस्त की रात सिमराहा थाना क्षेत्र के जकरिया मीट फैक्ट्री, वन परिसर व रेलवे के बीच सिमराहा निवासी मरहबा व जकरिया मीट फैकट्री में बतौर गार्ड के नौकरी करनेवाले संतोष ठाकुर, पिता श्रीचंद ठाकुर हत्याकांड मामले का सिमराहा पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। 

 फारबिसगंज के डीएसपी मनोज कुमार के अनुसार भाभी एवं देवर ने मिलकर हत्या करवाने की योजना बनाई थी।  उन्होंने बताया कि संतोष ठाकुर हत्याकांड में संतोष की पत्नी पूजा कुमारी, भाई पिंटू ठाकुर के अलावा कुल सात लोग शामिल थे। 

 डीएसपी ने बताया कि संतोष ठाकुर सिमराहा स्थित मरहबा व जकरिया नामक मांस फैक्टरी में बतौर गार्ड का काम करता था, जबकि उसके भाई पिंटू ठाकुर की भी उक्त मांस फैक्ट्री के सामने सैलून की दुकान थी।  

घटना की रात संतोष के भाई पिंटू ठाकुर ने संतोष ठाकुर को सिमराहा अपनी दुकान से किसी सामान लाने के लिए बाइक से जाने की बात कह कर धोखे से ले गया और पूर्व नियोजित साजिश के तहत मांस फैक्ट्री व वन परिसर के बीच रेलवे के समीप संतोष की पत्थर व चाकू से गोदकर हत्या कर दी। 

Web Title: bihar: wife in love with Brother in law, planning to kill her husband in arria

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे