विश्वकर्मा पूजा पर अवैध हथियारों की पूजा करना पड़ा भारी, फोटो वायरल होते ही एसपी ने किया गिरफ्तार
By एस पी सिन्हा | Updated: September 17, 2021 19:29 IST2021-09-17T19:29:04+5:302021-09-17T19:29:24+5:30
सिप्पु सिंह ने अपने लाइसेंसी हथियार (रिवाल्वर) के साथ अवैध आर्म्स (देसी कट्टा) की विश्वकर्मा पूजा की थी और तस्वीर को सोशल मीडिया पर डाला था.

विश्वकर्मा पूजा पर अवैध हथियारों की पूजा करना पड़ा भारी, फोटो वायरल होते ही एसपी ने किया गिरफ्तार
पटना: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले धनहा थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे लोग हैरान रह गये. दरअसल, एक शख्स ने विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर खुलेआम अवैध हथियारों की पूजा की. इसके बाद सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर दिया. यह उसके लिए महंगा पड गया. फोटो वायरल होते ही उसके साथियों के साथ एसपी ने गिरफ्तार कर लिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिप्पु सिंह ने अपने लाइसेंसी हथियार (रिवाल्वर) के साथ अवैध आर्म्स (देसी कट्टा) का विश्वकर्मा पूजा किया. इसके बाद पूजा करते फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिया. वायरल फोटो में सिप्पु सिंह पंडित जी के साथ गाड़ी और हथियारों की पूजा कर रहा था. जबकि राज्य में पंचायत चुनाव देखते हुए आचार संहितार लागू है और किसी भी तरह के हथियारों के प्रदर्शन पर पूरी तरह रोक है.
ऐसे में हथियारों का ना सिर्फ प्रदर्शन हुआ बल्कि उसे सोशल मीडिया में डालकर दबंगई दिखाने की कोशिश भी की गई. फोटो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल बगहा एसपी किरण कुमार जाधव ने धनहा थाना को कार्रवाई का निर्देश दिया. एसपी के आदेश के बाद धनहा पुलिस टीम ने तत्काल ही छापेमारी कर आरोपी सिप्पु सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जाता है कि आरोपी के नाम एक आर्म्स का लाइसेंस भी है, जिसकी आड़ में अवैध हथियार भी वह रखता था.
धनहा इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान ने बताया कि एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने पिपरपाती स्थित आरोपी सिप्पु सिंह के घर छापेमारी की. वायरल फोटो में दिख रहे हथियारों को भी बरामद किया गया.
पुलिस के सामने गिरफ्तार आरोपी ने एक आर्म्स का लाईसेंस प्रस्तुत किया. अन्य हथियारों के बारे में गहन पुछताछ चल रही है. चौहान ने बताया शीघ्र ही अन्य आर्म्स को बरामद कर लिया जाएगा.