बिहार: भरी पंचायत में दलित प्रेमी को थूकवाकर चटवाने का वीडियो हुआ वायरल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने उठाया सवाल, मामला दर्ज

By आजाद खान | Updated: October 27, 2022 16:33 IST2022-10-27T15:45:58+5:302022-10-27T16:33:47+5:30

इस घटना पर सवाल उठाते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा है, "समस्तीपुर में दलित समाज के युवक को सार्वजनिक रूप से थूक चटवाया गया। ना इस पर जय भीम कुछ बोल रहे हैं और ना ही राजद, जदयू , माले या कांग्रेस पार्टी क्योंकि दलित पर अत्याचार करने वाले एक मौलाना जैसा व्यक्ति हैं।"

Bihar Video Dalit lover spitting licking samastipur Panchayat went viral BJP state president raised question | बिहार: भरी पंचायत में दलित प्रेमी को थूकवाकर चटवाने का वीडियो हुआ वायरल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने उठाया सवाल, मामला दर्ज

फोटो सोर्स: Twitter @sanjayjaiswalMP

Highlightsबिहार में दलित प्रेमी को थूकवाकर चटवाने का वीडियो वायरल हुआ है। इस घटना पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने भी सवाल उठाया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने भी केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।

पटना:बिहार के समस्तीपुर का एक मामला सामने आया है जिसमें कथित तौर पर एक दलित लड़के की पिटाई कर उससे थूक चटवाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, यह दावा किया जा रहा है कि आरोपी एक दलित है और उसने गांव की एक लड़की के साथ छेड़खानी की है। 

वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है और इस वीडियो को रिट्वीट भी किया है। ऐसे में जब मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस हरकत में आई और केस दर्ज की है। 

वीडियो में क्या दिखा

यह घटना समस्तीपुर के विभूतिपुर थाने के इलाके में घटी है जिसका वीडियो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने भी शेरय किया है। वीडियो में यह दिख रहा है कि एक युवक पूरे गांव के सामने थूक चाट रहा है। 

वीडियो को जारी करने वाले बीजेपी नेता संजय जयसवाल द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि आरोपी एक दलित है और किसी मौलाने जैसे शख्स द्वारा युवक को सजा दी जा रही है। इस घटना को लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि छेड़खानी के आरोप में पंचायत द्वारा युवक को बुलाया गया और सबके सामने उसे पांच बार थूकवाकर चटवाया गया है। 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने उठाया सवाल

मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने भी आवाज उठाई है। उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट भी किया है। 

ट्वीट कर उन्होंने कहा, "समस्तीपुर में दलित समाज के युवक को सार्वजनिक रूप से थूक चटवाया गया। बिहार का शासन ऐसा हो गया है कि पुलिस जान कर भी अनजान है। ना इस पर जय भीम कुछ बोल रहे हैं और ना ही राजद, जदयू , माले या कांग्रेस पार्टी क्योंकि दलित पर अत्याचार करने वाले एक मौलाना जैसा व्यक्ति हैं।"

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के महेसारी गांव के रहने वाले युवक पर यह आरोप लगा है कि वह गांव की लड़की से छेड़खानी कर रहा था। ऐसे में गांव वालों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद पंचायत बुलाई गई जिसमें लड़के को सजा भी सुनाई गई। 

पंचायत ने लड़के को थूक कर चाटने की सजा सुनाई थी जिसके बाद युवक को ऐसा करते हुए भी देखा गया है। वहां मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया था जो अब वायरल हो रहा है। मामले ने जब तूल पकड़ा तो पुलिस में इसकी शिकायत हुई और समस्तीपुर जिले के एसपी हृदय कांत ने जांच और कार्रवाई आगे बढ़ाई है। 
 

Web Title: Bihar Video Dalit lover spitting licking samastipur Panchayat went viral BJP state president raised question

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे