वैशालीः कार और ट्रक में टक्कर, पांच लोगों की गई जान, शवों को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा
By एस पी सिन्हा | Published: May 6, 2023 07:53 PM2023-05-06T19:53:26+5:302023-05-06T19:54:55+5:30
बिहारः वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड अंतर्गत बलिगांव थाना क्षेत्र में चिकनौटा के नजदीक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।

कार आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
पटनाः बिहार में तेज रफ़्तार के कहर में आए दिन बडे पैमाने पर लोग असमय काल कलवित हो जा रहे हैं। इसी कडी में आज एक बार फिर वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड अंतर्गत बलिगांव थाना क्षेत्र में चिकनौटा के नजदीक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। बलिगांव थानाध्यक्ष ने तीन लोगों के मौत की पुष्टि की है।
वहीं, दो लोगों को गंभीर स्थिति में हाजीपुर सदर अस्पताल भेजे जाने की जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि अनियंत्रित ट्रक ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दो थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।
सभी शव को कब्ज़े में लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया कि कार में सवार एक ही परिवार के लोग समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एनएच 28 पर चिकनौटा के नजदीक ओवरटेक कर रही कार में ट्रक ने ठोकर मार दी। कार आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
इधर, महुआ की एसडीपीओ सौरभ सुमन ने हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है। एसडीपीओ ने बताया कि मौके से गंभीर स्थिति में 2 लोगों को अस्पताल भेजा गया था। पातेपुर पीएचसी में दोनों घायलों की मौत हो गई। तीन लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। शवों को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।