बिहार: तीन प्रेमिकाओं का खर्च उठाने के लिए करता था चोरी, बिहार-यूपी में लूट की घटनाओं को देता था अंजाम, ऐसे हुआ पर्दाफाश

By एस पी सिन्हा | Updated: May 15, 2020 15:06 IST2020-05-15T15:06:56+5:302020-05-15T15:06:56+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने अपनी बनाई योजना के अनुसार चैनपुर थाना प्रभारी मोबाइल का ग्राहक बनकर गए कि उन्हें मोबाइल खरीदना है.

Bihar used to steal three girlfriends, used to give loot incident in Bihar-UP, busted like this | बिहार: तीन प्रेमिकाओं का खर्च उठाने के लिए करता था चोरी, बिहार-यूपी में लूट की घटनाओं को देता था अंजाम, ऐसे हुआ पर्दाफाश

बिहार: तीन प्रेमिकाओं का खर्च उठाने के लिए करता था चोरी, बिहार-यूपी में लूट की घटनाओं को देता था अंजाम, ऐसे हुआ पर्दाफाश

Highlights इसके साथ ही चोरी की 5 बाइक भी मिली हैं और घर में छापेमारी के दौरान एकनाली बन्दूक और गोली भी बरामद हुई है. कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि छह माह से जिले में चोरी-डकैती की घटनाओं को लेकर एक टीम गठित की गई थी.

पटना:बिहार के कैमूर जिले में एक युवक प्रेमिकाओं का खर्च उठाने के लिए चोरी करता था. उसने अपना छोटा गिरोह भी बना लिया था. अपराधी ने कबूला है कि लडकियों के साथ अय्याशी करने के लिए चोरी करता था, इसके लिए उसने 100 से अधिक बार चोरी की थी. वह गिरोह के साथ चोरी करता था. इन पैसों से वह अपनी तीन प्रेमिकाओं का खर्च उठाता था. शातिर चोर ने पुलिस को बताया कि उसकी तीन प्रेमिका है. तीनों प्रेमिका पर वह चोरी का पैसा उडाता था.

पुलिस को उसने बताया है कि प्रेमिकाओं की डिमांड को वह पुरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोडता था. अपने गिरोह को लेकर वह बिहार और यूपी के कई जगहों पर 100 से अधिक चोरी की घटनाओं को वह अंजाम दे चुका है. प्रेमिकाओं को महंगा मोबाइल और कपडा और सोने का आभूषण गिफ्ट करता था. 

चोरी करने से पहले वह रेकी करता था और रात में साथियों के साथ घर में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम देता था. बाद में चोरी के गहने दुकानों पर बेच देता था. बताया जाता है कि कैमूर जिले में बीते कई महीनों से लगातार मोबाइल और बाइक लूट के अलावा घरों में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही थीं. जिससे पुलिस परेशान थी. इसके बाद पुलिस ने इसका पता लगाने के लिए अनुसंधान शुरू किया तो पता चला कि चैनपुर के लोहरा का रहने वाला लाला बिंद उर्फ जीतन बिंद नामक एक युवक है जो कई मामलों में फरार चल रहा है. यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने प्लान तैयार किया और उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने अपनी बनाई योजना के अनुसार चैनपुर थाना प्रभारी मोबाइल का ग्राहक बनकर गए कि उन्हें मोबाइल खरीदना है. जैसे ही लाल बिंद ग्राहक को मोबाइल देने आया पुलिस की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया. पुलिस थाने लेकर आई और उससे पूछताछ करने लगी तो उसने कई घटनाओं का खुलासा किया. उसने यह भी बताया कि कई मोबाइल को जमीन में गाड़ कर रखा था उसे भी निकाला गया. 

गड्ढा खोदा गया तो इससे 185 मोबाइल बरामद हुआ. इसके साथ ही चोरी की 5 बाइक भी मिली हैं और घर में छापेमारी के दौरान एकनाली बन्दूक और गोली भी बरामद हुई है. पुलिस ने इस सिलसिले में अब तक चार दुकानदारों को भी गिरफ्तार किया है. चोरी के बाद जेवर को इन्हीं लोगों की दुकान में बेचता था. सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है. आरोपी ने अपने दो दोस्तों का भी नाम बताया है जो अभी फरार है.

कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि छह माह से जिले में चोरी-डकैती की घटनाओं को लेकर एक टीम गठित की गई थी. पता चला कि चोर गिरोह का मुख्य सरगना लाला बिंद उर्फ जीतन बिंद है. पुलिस ने मोबाइल खरीदने के बहाने आम आदमी बन कर उसे बुलाया और उसे नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया. घटना से पहले वह रेकी करता था. उसके बाद अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम देता था. 

एसपी ने बताया कि आरोपी ने बिहार के साथ उत्तर प्रदेश में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है. एसपी ने बताया कि आरोपी लाला बिंद उर्फ जीतन ने बताया कि मेरे सम्पर्क में तीन लडकियां हैं, जिसपर खर्च के लिए चोरी करता था. चोरी के समान चोराता उसे बेच के जो पैसे मिलते थे, उसे लडकियों पर खर्च करता था. पुलिस इसके गिरोह के बाकी सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. 

Web Title: Bihar used to steal three girlfriends, used to give loot incident in Bihar-UP, busted like this

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे