बिहार: टीचर ने स्कूली छात्रा से बनाया सम्बन्ध, गर्भपात के लिए किया मजबूर, पीड़िता पहुंची थाने

By एस पी सिन्हा | Updated: July 14, 2018 20:12 IST2018-07-14T20:12:00+5:302018-07-14T20:12:00+5:30

बिहार के बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र में गुरु-शिष्य के रिश्ते को तार-तार करते हुए एक शिक्षक ने अपनी छात्रा को शादी का झांसा देकर तीन साल तक उसका यौन शोषण किया।

Bihar: Teacher raped girl student forced abortion, police arrived at the victim | बिहार: टीचर ने स्कूली छात्रा से बनाया सम्बन्ध, गर्भपात के लिए किया मजबूर, पीड़िता पहुंची थाने

बिहार: टीचर ने स्कूली छात्रा से बनाया सम्बन्ध, गर्भपात के लिए किया मजबूर, पीड़िता पहुंची थाने

पटना,14 जुलाई: बिहार के बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र में गुरु-शिष्य के रिश्ते को तार-तार करते हुए एक शिक्षक ने अपनी छात्रा को शादी का झांसा देकर तीन साल तक उसका यौन शोषण किया। इतना ही नहीं जब छात्रा गर्भवती हो गई तो शिक्षक ने उसका गर्भपात भी करवा दिया। इस संबंध में पीडिता छात्रा ने शुक्रवार को बांका के महिला थाना पहुंच कर आवेदन दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा शंभुगंज पौकरी निवासी मंटू कुमार उर्फ सुदर्शन के पास ट्यूशन पढने जाया करती थी। मंटू ने शादी का झांसा देकर ट्यूशन पढाने के दरम्यान छात्रा के साथ जबरन शारीरिक संबंध स्थापित कर लिया। शिक्षक ने कहा कि वह उससे शादी करेगा। इसके बाद उससे लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। इतना ही नहीं छात्रा जब शिक्षक के घर जाती थी तो आरोपित शिक्षक की मां व नानी घर के बाहर दरवाजे पर टहलती रहती थी कि कोई पूछे तो बता सके कि यहां कोई लडकी नहीं है। 

भोपाल: मॉडल को बंधक बनाने वाले सिरफिरे को एक दिन की पुलिस रिमांड, लड़की ने मानी दोस्ती की बात, शादी के वादे से किया इनकार

पढाई पूरी होने के बाद भी वह लगातार मंटू के घर जाया करती थी। वहां न केवल वह पढती थी बल्कि शिक्षक का साक्षरता से संबंधित रजिस्टर कार्य भी करती थी। इसी दौरान वह गर्भवती हो गई। आनन-फानन में उसका तारापुर में गर्भपात करवा दिया। जब शादी के लिए शिक्षक को कहा गया तो उसने 2017 के बाद शादी करने की बात कही। 2018 आ जाने के बाद भी वह शादी से इंकार करने लगा। जब दबाव दिया तो आरोपित शिक्षक ने अपना तीनों मोबाइल नंबर बंद कर लिया। इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष मणि कुमारी ने बताया कि आवेदन को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषी शिक्षक पर कडी से कडी कार्रवाई की जायेगी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें।

Web Title: Bihar: Teacher raped girl student forced abortion, police arrived at the victim

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे