बकरी चोरी के आरोपी के मुंह पर कालिख पोती और सिर मूंडकर गांव में घुमाया, सिर पर लिखा 420, छुड़ाने आए लोगों को भी दी यही 'सजा'

By एस पी सिन्हा | Updated: July 25, 2021 19:08 IST2021-07-25T19:01:01+5:302021-07-25T19:08:22+5:30

बिहार के सुपौल जिले के बरहकुडवा गांव से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां कथित तौर पर बकरी चोरी की नियत से आए युवक को ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा और रस्सी से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी।

bihar supaul villagers beat three people for goat theft, shaved their heads and 420 written on the head | बकरी चोरी के आरोपी के मुंह पर कालिख पोती और सिर मूंडकर गांव में घुमाया, सिर पर लिखा 420, छुड़ाने आए लोगों को भी दी यही 'सजा'

पुलिस को साक्ष्य जमा करने व दोषियों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है।

Highlightsबकरी चोरी के आरोप में एक युवक को ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई की। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आरोपी के ससुर और एक अन्य व्यक्ति को भी ग्रामीणों ने बंधक बना लिया।ग्रामीणां ने तीनों के सिर पर 420 लिखकर सभी के बाल मूंड दिए और उन्हें गांव में हर जगह घुमाया गया। 

पटनाः बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बरहकुडवा गांव से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां कथित तौर पर बकरी चोरी की नियत से आए युवक को ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा और रस्सी से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान ग्रामीणों ने युवक का सिर मुंडवाकर कालिख पोती और उसे पूरे गांव में घुमाया। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आरोपी के ससुर और एक अन्य व्यक्ति को भी ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। युवक को बचाने आए दोनों लोगों का भी सिर मुंडवाया गया और कालिख पोती गई। सिर पर 420 लिखकर उन्हें भी आरोपी के साथ पूरे गांव में घुमाया गया।   

बताया जा रहा है कि बहरकुडवा में शनिवार की रात ग्रामीणों ने पप्पू यादव को पकड लिया। उसके पास से एक पिस्तौल भी मिली आरोप था कि वह बकरी चुराने आया था। सूचना मिलने पर आए पप्पू के ससुर मिरजावा निवासी मदन यादव और डोमी यादव वहां पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें भी बंधक बना लिया। आनन फानन में हुई पंचायत में उन्हें तालिबानी सजा सुनाई गई। इसके बाद तीनों के हाथ पैर बांधकर चौकी पर लेटाकर उनकी जमकर पिटाई की गई। इसके बाद तीनों के सिर के बाल मूंडकर उस पर चूने से 420 लिख दिया गया और पूरे गांव में घुमाया गया। 

सोशल मीडिया पर जब वीडियो वायरल हुआ तब सूचना मिलने पर रविवार सुबह सात बजे पुलिस वहां पहुंची और पप्पू को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने लेकर आई। इस मामले में पुलिस ने गृह स्वामी रंजीत कुमार के आवेदन पर हथियार के साथ गिरफ्तार चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं कथित चोर के बयान के आधार पर पुलिस उन लोगों पर भी कार्रवाई करेगी, जिन लोगों ने कानून को अपने हाथ में लेकर तीनों की पिटाई की। पुलिस लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

प्रभारी थानाध्यक्ष बैजू कुमार ने बताया कि पकड़ में आए युवक के साथ अमानवीय व्यवहार के दोषी को फुटेज के आधार पर चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसडीपीओ गणपति ठाकुर ने कहा कि किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। पुलिस को साक्ष्य जमा करने व दोषियों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस इस मामले में दोनों से भी पूछताछ करेगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

Web Title: bihar supaul villagers beat three people for goat theft, shaved their heads and 420 written on the head

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे