सीवान में जहरीली शराब पीने से चार की मौत, प्रशासनिक महकमे में हड़कंप, जांच में जुटे अधिकारी

By एस पी सिन्हा | Updated: October 25, 2021 14:19 IST2021-10-25T14:18:52+5:302021-10-25T14:19:40+5:30

बिहार में सीवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र का मामला है. घटना बेलौर और बेलौरी दो अलग-अलग गांवों के लोगों की जान गई है.

bihar siwan Four died drinking poisonous liquor administrative department officers engaged in investigation | सीवान में जहरीली शराब पीने से चार की मौत, प्रशासनिक महकमे में हड़कंप, जांच में जुटे अधिकारी

एसपी अभिनव कुमार ने बताया कि अगल-बगल के तीन थानों की पुलिस सर्च अभियान चला रही है.

Highlightsपोस्टमार्टम कराया जा रहा है, इसके बाद ही उनके मौत की असली सच्चाई सामने आ सकेगी.मृतकों के परिजनों का कहना है कि ये चारों लोग शराब पीने के आदी थे.गांव में शराब बिकती है और आसानी से उपलब्‍ध है.

पटनाः बिहार में सीवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से चार लोगों की मौत हो गई. जहरीली शराब के सेवन से चार लोगों की मौत की घटना सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है.

कहा जा रहा है कि देर रात से तबीयत बिगड़ने के बाद सुबह तक चारों लोगों की जान चली गई. घटना बेलौर और बेलौरी दो अलग-अलग गांवों के लोगों की जान गई है. हालांकि, जिले के जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय का कहना है कि चारों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, इसके बाद ही उनके मौत की असली सच्चाई सामने आ सकेगी.

वैसे मृतकों के परिजनों का कहना है कि ये चारों लोग शराब पीने के आदी थे. गांव में शराब बिकती है और आसानी से उपलब्‍ध है. परिजनों ने साफ तौर पर कहा कि रविवार की रात ये लोग शराब पीने गए थे. इसके बाद ही इनकी मौत हुई है. आशंका यह जताई जा रही है कि शराब जहरीली हो गई थी.

वहीं, एसपी अभिनव कुमार ने बताया कि अगल-बगल के तीन थानों की पुलिस सर्च अभियान चला रही है. इस घटना के बारे में हम विस्‍तृत जानकारी जुटा रहे हैं. मृतकों की पहचान शिवजी यादव, मनोज राम, अनवर मियां और दुखहरण राम हैं. चारों की मौत के बाद दोनों गांव में दहशत का माहौल है.

वहीं, इस बात की भी चर्चा चल रही है कि चारों लोग पंचायत चुनाव जीतने वाले एक प्रत्‍याशी का भोज खाकर बीमार पडे. हालांकि, खुद मृतकों के पतिजन इस बात से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि घटना का पंचायत चुनाव से कोई ताल्‍लुक नहीं है. घटना के बाद परिजन चारों का शव लेकर दाह संस्कार करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन सामाजिक कार्यकताओं ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया.

उन्होंने एसपी को घटना से अवगत कराया क्योंकि गुठनी पुलिस मामले को रफा-दफा करने के मूड में थी. चारों की मौत के बाद प्रशासन की टीम भी हरकत में आ गई है. एक मेडिकल टीम का गठन सीएस यदुवंश शर्मा के नेतृत्व में किया गया है, जो गांव में पहुंच कर लोगों की जांच भी कर रही है. अगर शराब का मामला सामने आता है तो निश्चित तौर पर जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी.

Web Title: bihar siwan Four died drinking poisonous liquor administrative department officers engaged in investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे