बिहार: स्कूटी से घर जा रही महिला पर बदमाशों ने गोली चलाई गोली, इस वजह से की हत्या

By एस पी सिन्हा | Updated: September 5, 2018 17:11 IST2018-09-05T17:11:20+5:302018-09-05T17:11:20+5:30

घटना के बाद से मोहल्ले के लोग दहशत में हैं। घटना के पीछे का कारण दुकान या जमीन से जुडा विवाद बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

bihar: shot fired on women going to home | बिहार: स्कूटी से घर जा रही महिला पर बदमाशों ने गोली चलाई गोली, इस वजह से की हत्या

बिहार: स्कूटी से घर जा रही महिला पर बदमाशों ने गोली चलाई गोली, इस वजह से की हत्या

पटना, 05 सितंबर:बिहार में इन दिनों बेखौफ अपराधियों का बोलबाला प्रशासन की नाक में दम किये हुए है। ताजा मामला सूबे के गया का है, जहां अपना दुकान बंद कर स्कूटी से घर वापस लौट रही युवती की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना शहर के बीचोबीच स्थित कोतवाली थाने के तुतवाडी की है। किसी युवती को गोली मारे जाने की ऐसी घटना गया शहर में पहली बार सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवती 35 वर्षीया राधा कुमारी का घर शहर के कोतवाली के गोलबगीचा गबरा पर था, पर वह परिवार से अलग पंचायती अखाडा के पास भाडे के मकान में रहती थी और गनी मार्केट में अपना दुकान चलाती थी। वह प्रतिदिन रात में दुकान बंद करके घर जाती थी और मंगलवार रात को बाईक से पीछा कर रहे अपराधियों ने उसे तुतवाडी के पास रोका और गोली मारकर चलते बने।

घटना की सूचना के बाद कोतवाली थाने के साथ ही सिविल लाइन, रामपुर, विष्णुपद थाने के साथ ही सदर डीएसपी और सिटी एसपी भी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। इधर, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि अपराधियों का पता चल सके। सिटी डीएसपी ने कहा कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मृतका कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचायती अखाडा शिवमंदिर के समीप किराये के मकान में अपनी भाभी और बहन के साथ रहती थी। 

घटना के बाद से मोहल्ले के लोग दहशत में हैं। घटना के पीछे का कारण दुकान या जमीन से जुडा विवाद बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस के सही ढंग से गश्त नहीं करने से अपराधियों का मनोबल बढा हुआ है।

Web Title: bihar: shot fired on women going to home

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे