बिहार: पटना में कोरोना काल में भी जारी था सेक्स रैकेट का धंधा, पुलिस की छापेमारी के बाद हिरासत में लिए 4 लोग

By एस पी सिन्हा | Published: May 18, 2020 03:27 PM2020-05-18T15:27:00+5:302020-05-18T15:29:12+5:30

सेक्स रैकेट में लड़कियों को फंसने के लिए और ग्राहकों को फांसने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता था. लड़कियों की तस्वीरें व्हाट्सअप के जरिये ग्राहकों तक भेंजी जाती थी. कईबार ऐसी सुन्दर लड़कियों की तस्वीर भेंज देते थे, जो इनके पास होती ही नहीं थीं.

Bihar: Sex racket business continued in Corona in Patna, 4 people detained after police raids | बिहार: पटना में कोरोना काल में भी जारी था सेक्स रैकेट का धंधा, पुलिस की छापेमारी के बाद हिरासत में लिए 4 लोग

सेक्स रैकेट में लड़कियों को फंसने के लिए और ग्राहकों को फांसने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता था.

Highlightsकोरोना काल में भी बिहार की राजधानी में सेक्स रैकेट का उजागर हुआ हैपुलिस रैकेट में शामिल हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ कर रही है

पटना: कोरोना काल में भी बिहार की राजधानी में सेक्स रैकेट का उजागर हुआ है. घटना पत्रकार नगर थाना इलाके की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की विजय नगर थाना इलाके में सेक्स रैकेट चल रहा है. पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की जिसमें 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है, वहीं 1 युवक मौके से फरार हो गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस रैकेट में शामिल हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने मौके से शराब की खाली बोतलें और कई आपत्तिजनक समान बरामद की है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस सेक्स रैकेट को चलाने के लिए क्या क्या फंडे अपनाए जाते थे? ग्राहक कैसे उनके पास पहुंचते थे? सूत्रों के अनुसार यहां पर एक-एक ग्राहक से पांच हजार से दस हजार रुपये तक की वसूली होती थी. जो ग्राहक पैसा देने में आनाकानी करता था, उसके साथ यहां बहुत ही बुरा बर्ताव किया जाता था. 

सूत्रों की मानें तो एक ग्राहक ने ही पुलिस को इस सेक्स रैकेट की सूचना दी. वह ग्राहक इस सेक्स रैकेट के चक्कर में पड़ कर लूट चूका था. सेक्स रैकेट में लड़कियों को फंसने के लिए और ग्राहकों को फांसने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता था. लड़कियों की तस्वीरें व्हाट्सअप के जरिये ग्राहकों तक भेंजी जाती थी. कईबार ऐसी सुन्दर लड़कियों की तस्वीर भेंज देते थे, जो इनके पास होती ही नहीं थीं. लेकिन उन तस्वीरों के चक्कर में ग्राहक इनके जाल में फंस जाते थे. अब पुलिस इस बड़े राज का भंडाफोट में जुट गई है.

Web Title: Bihar: Sex racket business continued in Corona in Patna, 4 people detained after police raids

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे