बिहारः बालू माफियाओं ने दौड़ा-दौड़ाकर खनन महिला अधिकारी को पीटा, राष्ट्रीय महिला आयोग ने मुख्य सचिव, डीजीपी, डीएम और एसएसपी को नोटिस भेजा
By एस पी सिन्हा | Updated: April 18, 2023 18:48 IST2023-04-18T18:46:30+5:302023-04-18T18:48:07+5:30
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बिहार के अधिकारियों से एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। डीजीपी आरएस भट्टी को निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने को कहा है।

कुछ उपद्रवी एक महिला खनन इंस्पेक्टर को जमीन पर घसीट-घसीट कर पीटते नजर आ रहे हैं।
पटनाः बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में खनन महिला अधिकारी के साथ मारपीट और घसीटने की घटना को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव, डीजीपी समेत पटना के डीएम और एसएसपी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। आयोग ने एक सप्ताह के भीतर नोटिस का जवाब देने का निर्देश दिया है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बिहार के इन अधिकारियों से एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। इसके साथ डीजीपी आरएस भट्टी को इस मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने को कहा है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने महिला अधिकारी की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद इस पर संज्ञान लिया है और बिहार सरकार से जवाब मांगा है।
Another #viralvideo from #Bihar.
— Zahid Hasan (@ZahidHa68) April 18, 2023
Shameful #TejashwiYadav
In #Bihar the female inspector of the mining department is being dragged and beaten.👇#BiharPolice#UPPolice#AtiqueAhmed#RCBvsCSK#MSDhoni𓃵#Prayagraj#TejRan#ViratKohlipic.twitter.com/7xCVeUOlmq
रिपोर्ट में महिला आयोग ने पूछा है कि आखिर किस परिस्थिति में महिला अधिकारियों की पिटाई हुई है? उस समय सुरक्षा के क्या इंतजाम थे और किस तरीके से अभी पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई की है? दरअसल, बिहटा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ उपद्रवी एक महिला खनन इंस्पेक्टर को जमीन पर घसीट-घसीट कर पीटते नजर आ रहे हैं।
Women officials from Bihar’s mining department including District Mining officer and Police Inspector were dragged and mercilessly attacked by people allegedly involved in illegal sand mining at Bihta in Patna district.
— TIME8 (@TIME8News) April 17, 2023
(Note: Abusive language) pic.twitter.com/FWQkZWhLQp
बताया जा रहा है कि बालू ओवरलोडिंग की चेकिंग के दौरान सोमवार को बालू माफियाओ ने ईंट-पत्थर से पुलिस की टीम हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने माइनिंग टीम के सदस्यों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसी बीच पुलिस के कई जवान भाग गए लेकिन महिला इंस्पेक्टर घिर गईं। वहीं पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कार्रवाई शुरू हो गई है।
Bihar: Sand mafia and its goons dragged & beat up a female mining inspector in Patna
— The New Indian (@TheNewIndian_in) April 18, 2023
So far, 44 people have been arrested. Raids are being conducted to arrest the remaining people. pic.twitter.com/4Gg1H8EzCZ
तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है और अभी तक 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें सोमवार को पटना के बिहटा स्थित परेव में बालू की ओवरलोडिंग की जांच करने पहुंची खनन विभाग की टीम पर बालू माफिया समेत अन्य लोगों ने हमला बोल दिया था। इस दौरान न सिर्फ जिला खनन पदाधिकारी के साथ मारपीट की गई बल्कि महिला इंस्पेक्टर को जमीन पर घसीट-घसीटकर पीटा गया।