बिहार के समस्तीपुर में नाबालिग लड़की ने पिता और चाचा पर लगाया यौन शोषण का आरोप, मां पर भी गंभीर आरोप
By एस पी सिन्हा | Updated: July 1, 2022 14:08 IST2022-07-01T14:06:37+5:302022-07-01T14:08:28+5:30
समस्तीपुर जिले के सिंघिया पंचायत की एक नाबालिग लड़की ने अपने ही परिवार वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लड़की के अनुसार उसके ही पिता और चाचा उसके साथ दुष्कर्म करते हैं. मां पर भी पैसे लेकर लोगों से गलत काम कराने का आरोप लड़की ने लगाया है.

समस्तीपुर में नाबालिग लड़की ने पिता और चाचा पर लगाया यौन शोषण का आरोप (फाइल फोटो)
पटना: बिहार में समस्तीपुर जिले के सिंघिया पंचायत से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. दरअसल 15 साल की नाबालिग लड़की अपने पिता और चाचा पर यौन शोषण का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है. पीड़िता ने पुलिस के सामने यह कहा है कि उसका पिता और चाचा हर रोज उसके साथ गंदा काम करते हैं. इतना ही नहीं, पीड़िता ने यह भी कहा है कि मां चंद पैसों के लिए अपनी बेटी के जिस्म की बोली लगाती है.
पुलिस को दिये गये आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि मेरे पिता और चाचा मेरे साथ रोज गंदा काम करते हैं. यही नही मेरे माता-पिता पैसों के लिए दूसरे लोगो से मेरा दुष्कर्म भी करवाते हैं. विरोध करने पर मेरे साथ बुरी तरह से मारपीट की जाती है. पीड़ित लडकी ने यह भी बताया है कि केवल पिता और चाचा ही नहीं, बल्कि उसके साथ हर रोज 20 से 25 लोग गंदा काम करते हैं.
पीड़िता के अनुसार उसके पिता और मां घर मे ही शराब बेचते हैं और उसी लोग से पैसा लेकर उसके साथ दुष्कर्म भी करवाते हैं. लड़की का आरोप है कि थाने की पुलिस भी लड़की के घर शराब पीने आती है और उसके साथ दुष्कर्म करती है. पीड़िता को मदद करने वाला कोई नहीं है. पंचायत का पूर्व मुखिया निरंजन सिंह भी उसके घर आता है और शराब पीकर उसके साथ दुष्कर्म करता है.
पीड़िता ने गुहार लगाई है कि उसकी रक्षा की जाए नहीं तो ये लोग उसकी हत्या कर देंगे. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.