समस्तीपुरः घर में लगी आग, गर्भवती महिला की जलकर मौत, बगले के कमरे में सोए थे 5 लोग, सभी बचे

By एस पी सिन्हा | Published: April 4, 2021 04:54 PM2021-04-04T16:54:30+5:302021-04-04T19:36:12+5:30

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड की क्योटहर पंचायत के जिबुडीहली गांव से दर्दनाक हादसा हो गया.

bihar Samastipur Fire house pregnant woman burnt to death 5 people slept in her room all survived | समस्तीपुरः घर में लगी आग, गर्भवती महिला की जलकर मौत, बगले के कमरे में सोए थे 5 लोग, सभी बचे

मृतका की पहचान साक्षी (22 वर्ष) के रूप में हुई है. 

Highlightsदेर रात घर में लगी आग में झुलस जाने से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई.आगलगी की घटना में घर समेत पूरा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने का कारण शॉर्टसर्किट बताई जा रही है.

पटनाः बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड की क्योटहर पंचायत के जिबुडीहली गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें देर रात घर में लगी आग में झुलस जाने से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई.

इस आगलगी की घटना में घर समेत पूरा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने का कारण शॉर्टसर्किट बताई जा रही है. घटना शनिवार रात की है. मृतका की पहचान साक्षी (22 वर्ष) के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ मृतका महीने पहले ही अपने मायके आई थी. वह एक कमरे में सो रही थी तभी उस कमरे में रात में अचानक आग लग गई. उस आग की चपेट में बगल का कमरा भी आ गया.

जिस कमरे में तीन बच्चों के साथ 5 लोग सोए हुए थे. किसी तरह वे सभी बच गए. लेकिन महिला आग में गंभीर रूप से झुलस गई. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. मृतका एक माह की गर्भवती थी. वह अपने पिता लालबाबू मुखिया के घर पिछले दिनों ही आई थी. अगलगी की घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष पंकज कुमार अग्निशमन दल के साथ घटना स्थल पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से काफी मशकत के बाद आग पर काबू पाया. जिसके बाद खोज करने पर साक्षी की 80 प्रतिशत जली लाश पुलिस ने बरामद की.

बिजली की जली तार को देखने से प्रतीत हो रहा था कि बिजली के शार्टसर्किट के कारण आग लगी होगी.  पुलिस लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने पंकज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हो पायेगा कि करंट लगने से मौत हुई या झुलसने से.

वहीं सीओ संतोष कुमार ने मृतका के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि घटना की जांच करने का कर्मचारी को आदेश दे दिया गया है. कर्मचारी की जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सहायता दी जाएगी.

Web Title: bihar Samastipur Fire house pregnant woman burnt to death 5 people slept in her room all survived

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे