बिहारः रोहतास, जहानाबाद के बाद बांका में पुल चुरा ले गए चोर, कांवरिया ब्रिज का 70% हिस्सा गैस कटर से काटे, पुलिस को जानकारी नहीं

By एस पी सिन्हा | Updated: May 3, 2022 19:51 IST2022-05-03T19:51:00+5:302022-05-03T19:51:56+5:30

बिहार में बांका जिले के चांदन प्रखंड में 14 साल पुराना लोहे के पुल को काट-काटकर चोर ले गए. अभी तक पुल का 70 प्रतिशत हिस्सा चोरी कर लिये गये.

Bihar Rohtas Jehanabad Banka thieves stole bridge icut 70% Kanwaria bridge gas cutter police 3 months patna | बिहारः रोहतास, जहानाबाद के बाद बांका में पुल चुरा ले गए चोर, कांवरिया ब्रिज का 70% हिस्सा गैस कटर से काटे, पुलिस को जानकारी नहीं

पुलिस की मानें तो कांवरिया पथ पर ऐसे पुल की न तो कोई जानकारी है और ना ही किसी ने पुल के चोरी होने की कोई सूचना दी है.

Highlightsरोहतास की तरह बांका का यह पुल भी पूरी तरह से गायब हो जाएगा.पुल चोरी की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. रोहतास व जहानाबाद में दो पुलों की चोरी के मामले सामने आए थे.

पटनाः बिहार में चूहों का कमाल की बातें पहले से ही आती रही हैं, लेकिन अब चोरों के कारनामे सुनकर सभी भौंचक रह जा रहे हैं. ये चोर छोटे-छोटे सामान नहीं बल्कि पूरा का पूरा पुल ही उड़ा ले रहे हैं. कुछ ही महीने पहले शातिर चोरों ने रोहतास में करीब 60 फीट लंबे लोहे के पुल को चुरा लिया था.

 

इसके बाद जहानाबाद में भी ब्रिटिश काल के बने लोहे के पुल को काटे जाने की खबरें सामने आई थी. अब बांका से भी पुल चोरी का एक ऐसा ही मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने लोहे के पुल को टुकड़ों-टुकड़ों में काटकर उसकी चोरी कर रहे हैं, लेकिन इसकी जानकारी किसी को नहीं है.

बांका जिले के चांदन प्रखंड में 14 साल पुराना लोहे के पुल को काट-काटकर चोर ले गए. अभी तक पुल का 70 प्रतिशत हिस्सा चोरी कर लिये गये. जानकारी के अनुसार गैस कटर से पुल को किश्त दर किश्त काटकर चोर ले जा रहे हैं. लेकिन इसकी जानकारी किसी को नहीं. पुलिस की मानें तो कांवरिया पथ पर ऐसे पुल की न तो कोई जानकारी है और ना ही किसी ने पुल के चोरी होने की कोई सूचना दी है.

ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से चोर पुल को काटकर चोरी कर रहे हैं. इलाके के लोगों ने इसकी जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि अगर समय रहते विभाग और पुलिस ने ठोस कदम नहीं उठाया तो आने वाले समय में रोहतास की तरह बांका का यह पुल भी पूरी तरह से गायब हो जाएगा.

इस पुल चोरी की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि यह पुल भागलपुर के सुल्तानगंज से देवघर (झारखंड) तक के कांवरिया पथ में झाझा और पटनिया गांव को जोड़ता था. 1995 में आई भीषण बाढ़ के बाद श्रावणी मेले में कांवरियों को झाझा गांव से पटनिया धर्मशाला जाने के लिए एक बडे़ तालाब से होकर गुजरना पड़ता था.

इसी समस्‍या के निदान के लिए पुल का निर्माण किया गया था. बाद में नया कच्चा कांवरिया पथ बन जाने के बाद करीब एक दशक से यह पुल उपयोग में नहीं था. इसके बाद पुल के लोहे पर चोरों की नजर पड़ गई. इसके पहले हाल ही में रोहतास व जहानाबाद में दो पुलों की चोरी के मामले सामने आए थे.

रोहतास के नासरीगंज प्रखंड क्षेत्र में अमियावर स्थित आरा मुख्य नहर पर बना लोहे का पुल गायब हो गया है. जबकि जहानाबाद में दरधा नदी पर ब्रिटिश काल में बने लोहे के पुल को काट कर ले जा रहे थे. पुल का काफी हिस्‍सा भी चोरी हो चुका है.

Web Title: Bihar Rohtas Jehanabad Banka thieves stole bridge icut 70% Kanwaria bridge gas cutter police 3 months patna

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे