राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साले सुभाष यादव मुश्किल में, जमीन लिखवाने के साथ रंगदारी और धोखाधड़ी के संगीन आरोप लगे, पत्नी और बेटे समेत सात लोगों के खिलाफ मामला

By एस पी सिन्हा | Published: May 6, 2023 05:51 PM2023-05-06T17:51:17+5:302023-05-06T17:52:03+5:30

बिहारः बिहटा थाने की पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री से जनता दरबार में न्याय की गुहार लगाई थी। पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह से मिलकर पीड़ित ने आवेदन दिया था। 

bihar rjd chief Lalu Prasad Yadav brother-in-law Subhash Yadav trouble serious allegations extortion fraud land registration case against seven people wife and son | राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साले सुभाष यादव मुश्किल में, जमीन लिखवाने के साथ रंगदारी और धोखाधड़ी के संगीन आरोप लगे, पत्नी और बेटे समेत सात लोगों के खिलाफ मामला

पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पूरा मामला सात कट्ठा जमीन से जुड़ा है।

Highlightsजबर्दस्ती जमीन लिखवाने के साथ रंगदारी और धोखाधड़ी के संगीन आरोप लगे हैं।एसएसपी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पूरा मामला सात कट्ठा जमीन से जुड़ा है।

पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साले और पूर्व राज्यसभा सांसद सुभाष यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। सुभाष यादव, उनकी पत्नी और बेटे समेत सात लोगों के खिलाफ पटना के बिहटा थाने में केस दर्ज हुआ है। उनपर जबर्दस्ती जमीन लिखवाने के साथ रंगदारी और धोखाधड़ी के संगीन आरोप लगे हैं।

केस दर्ज होने के बाद बिहटा थाने की पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित ने मुख्यमंत्री से जनता दरबार में न्याय की गुहार लगाई थी। इसके अलावा पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह से मिलकर पीड़ित ने आवेदन दिया था। डीएम ने एसएसपी से बात की।

एसएसपी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। बिहटा थाने में दर्ज प्राथमिकी में सुभाष यादव, उनकी पत्नी सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ जमीन और 60 लाख रुपये लेने का आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पूरा मामला सात कट्ठा जमीन से जुड़ा है।

नेउरा ओपी के बेला पंचायत निवासी भीम वर्मा ने लालू के साले सुभाष यादव समेत सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, रंगदारी और अपहरण की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए बिहटा थाने में केस दर्ज कराया है। मामला 27 फरवरी 2021 का है। पीड़ित भीम वर्मा, ने प्राथमिकी में बताया है कि मैंने गांव के ही अरुण कुमार से तीन महीने के लिए जमीन का एग्रीमेंट किया था।

पर अरुण सिंह ने जमीन के पैसे नहीं दिए और एग्रीमेन्ट पेपर भी नहीं दिया। जमीन रजिस्ट्री कराने से पहले सुभाष यादव को बताया गया था कि जमीन को लेकर पहले से अरूण कुमार से एग्रीमेन्ट है तो सुभाष प्रसाद यादव बोले कि फिर भी जमीन हम ले लेंगे।

अगले दिन सुभाष कुमार ने मुझे मेरी मां और भाई के साथ अपने घर बुलाया। उन्होंने आरोप लगाया कि सुभाष यादव ने मां और भाई को बंधक बनाकर मुझसे साठ लाख पचास हजार मंगवाए। जब मैंने लिखित में मांगा तो उन्होंने गोली मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं उन्होंने धमकाया कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो तुम्हारी हत्या करवा देंगे।

Web Title: bihar rjd chief Lalu Prasad Yadav brother-in-law Subhash Yadav trouble serious allegations extortion fraud land registration case against seven people wife and son

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे