बेटे, बेटी और बहू ने मिलकर पिता की गला दबाकर कर दी हत्या, शव को घर में दफनाया, जाने पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: August 22, 2021 10:30 IST2021-08-22T10:27:50+5:302021-08-22T10:30:03+5:30

बिहार के पूर्णिया में परिवार में जमीन विवाद को लेकर सगे बेटे, बेटी और बहू ने मिलकर अपने ही पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है।

Bihar Purnia crime Son, daughter and daughter in law killed father | बेटे, बेटी और बहू ने मिलकर पिता की गला दबाकर कर दी हत्या, शव को घर में दफनाया, जाने पूरा मामला

बिहार के पूर्णिया में बेटे ने की पिता की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबिहार के पूर्णिया जिले कस्बा थाना के मथौर गांव की घटना, पुलिस ने शव बरामद किया।पिता को मारकर आरोपियों ने उनका शव घर में ही दफना दिया था।

पटना: बिहार के पूर्णिया जिले कस्बा थाना के मथौर गांव में रिश्ते को कलंकित करते हुए सगे बेटे, बेटी और बहू ने मिलकर अपने ही पिता की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जलावन घर में दफना दिया. 9 दिन बाद शनिवार को पुलिस ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में घर को खोदकर शव को बाहर निकाला. पुलिस ने बेटा, बेटी और बहू को गिरफ्तार कर लिया है. 

प्राप्त जानकारी अनुसार 10 कट्ठा जमीन को लेकर बेटे, बेटी और बहू ने मिलकर नईमुद्दीन की हत्या कर दी. मृतक नईमुद्दीन की दूसरी पत्नी इशरत खातून ने बताया कि उनके पति ने दो शादी की थी. 

जमीन विवाद को लेकर पंचायत भी हुई थी

मृतक की पहली पत्नी के बेटे मुजस्सिम और वसीम दोनों की पत्नियां नर्गिस खातून, आशिया खातून और बेटी नासरी खातून ने मिलकर नईमुद्दीन की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जलावन घर में दफना दिया. वहीं, मृतक के साला नियाजुद्दीन ने कहा कि जमीन जायदाद को लेकर गांव में पंचायती भी हुई थी. 

नईमुद्दीन अपनी दूसरी पत्नी की बेटे को 10 कट्ठा जमीन रजिस्ट्री करने वाला था. इसी आक्रोश में पहली पत्नी के बेटा, बेटी और बहू ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को छुपा दिया. पिछले शुक्रवार को ही नईमुद्दीन की हत्या की गई थी. 

मथौर के सरपंच पति नसीम अख्तर ने कहा कि जमीन जायदाद को लेकर सौतेले भाई बहनों के बीच अक्सर विवाद होता था. इसको लेकर पंचायत भी हुई थी. पंचायत में सारी बातों का फैसला भी हो गया था. लेकिन बाद में पता चला कि नईमुद्दीन पिछले 10 दिनों से लापता था. अब जानकारी मिली की उनके बेटा, बेटी बहू ने मिलकर ही उसकी हत्या कर शव को दफना दिया था. 

पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. इस संबंध में कस्बा के थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पिता की हत्या के आरोप में बेटा मुजस्सिम, बहू आशिया और नर्गिस खातून के साथ बेटी नासरी खातून को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Web Title: Bihar Purnia crime Son, daughter and daughter in law killed father

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे