बिहार में अपराधी बेखौफ, पुलिस की हनक हुई खत्म, हाजीपुर जेल में कैदी को मारी गोली

By एस पी सिन्हा | Updated: January 3, 2020 17:45 IST2020-01-03T17:45:11+5:302020-01-03T17:45:11+5:30

Bihar: हाजीपुर मंडल जेल में हुई गोलीबारी की इस घटना में एक कैदी के जख्‍मी होने की बात सामने आ रही है. हालांकि, जेल के अधिकारी इस संबंध में कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

Bihar: Prisoner shot in Hajipur jail | बिहार में अपराधी बेखौफ, पुलिस की हनक हुई खत्म, हाजीपुर जेल में कैदी को मारी गोली

Demo Pic

Highlightsबिहार में अपराधी अब पूरी तरह से बेखौफ हो गए हैं. सरेबाजार और दिनदहाड़े की बात तो छोड़ ही दिया जाये, अब जेल के अंदर भी गोलीबारी होने लगी है. वैशाली जिले के मुख्यालय हाजीपुर स्थित मंडल कारागार में गोलीबारी की घटना हुई है.

बिहार में अपराधी अब पूरी तरह से बेखौफ हो गए हैं. सरेबाजार और दिनदहाड़े की बात तो छोड़ ही दिया जाये, अब जेल के अंदर भी गोलीबारी होने लगी है. इसी कड़ी में बेहद सुरक्षित माने जाने वाले सूबे के वैशाली जिले के मुख्यालय हाजीपुर स्थित मंडल कारागार में गोलीबारी की घटना हुई है. जिसमें मनीष नामक एक कैदी को गोली लगी है. गोली लगने के बाद जेल के भीतर अफरा तफरी मच गई, वहीं जेल परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाजीपुर मंडल जेल में हुई गोलीबारी की इस घटना में एक कैदी के जख्‍मी होने की बात सामने आ रही है. हालांकि, जेल के अधिकारी इस संबंध में कुछ भी कहने से बच रहे हैं. घायल कैदी को एंबुलेंस से अस्पताल में भेजा गया है, जहां उसकी हालत नाजूक बनी हुई है. वरीय अधिकारी घटनास्‍थल पर पहुंच गए हैं. जेल आइजी भी पहुंच चुके हैं. इसके पहले वैशाली के डीएम एवं एसपी समेत कई प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं. 

जेल के अंदर से अधिकारिक तौर पर कुछ भी जानकारी नहीं दी जा रही है. सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी जेल के अंदर ही हैं. इसके अलावा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस बल को जेल के अंदर भेजा गया है. सूत्रों की मानें तो जेल के अंदर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है. 

सदर एसडीपीओ राघव दयाल के मुताबिक अस्पताल में भर्ती मनीष को गोली मारी गई है जिसकी जांच चल रही है. घटना को लेकर प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम मंडल कारा पहुंची हुई है और मामले की छानबीन कर रही है. 

यहां बता दें कि हाल में हाजीपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ गया है. बीते दस दिन में ही दो राजनीतिक कार्यकर्ताओं की भी हत्या की गई है. इससे पहले यहां के मुथहूत गोल्ड फाइनांस कंपनी से सोना लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना में करीब 55 किलो सोना लूट लिया गया था. जिसकी कीमत लगभग 23 करोड बताई गई थी. 

वहीं, हाजीपुर में लगातार हो रही वारदातों के बीच मंडल कारा में गोलीबारी की घटना ने सीधा पुलिस प्रशासन और जेल प्रशासन पर सवाल खड़ा कर दिया है. ऐसे में अब यह सवाल उठने लगा है कि जेल के भीतर आग्नेयाश्त्र कैसे पहुंचा? जिससे इस तरह की गोलीबारी की घटना हुई है. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अब मामले की जांच में जुट गये हैं.

Web Title: Bihar: Prisoner shot in Hajipur jail

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार