चार PLFI नक्सली अरेस्ट, 12 लाख नकद और 14 से अधिक मोबाइल बरामद

By एस पी सिन्हा | Published: January 11, 2022 06:33 PM2022-01-11T18:33:42+5:302022-01-11T18:34:51+5:30

गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है. झारखंड पुलिस के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Bihar Police four PLFI Naxalites Jharkhand arrested 12 lakh cash 14 mobiles recovered | चार PLFI नक्सली अरेस्ट, 12 लाख नकद और 14 से अधिक मोबाइल बरामद

गिरफ्तार नक्सलियों के विरुद्ध इसी माह की 6 तारीख को झारखंड में लुक आउट नोटिस जारी किया गया था.

Highlightsपुलिस ने यूपी की सीमा से बिहार में प्रवेश करते वक्‍त इन्‍हें गिरफ्तार किया है.सोमवार की रात तकरीबन 11:30 बजे नियमित वाहन जांच के दौरान मिली. गिरफ्तार नक्सली झारखंड के रहनेवाले हैं.

पटनाः बिहार पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने झारखंड के चार नक्सलियों को बक्सर में धर-दबोचा है. ये सभी दिल्‍ली से उत्तर प्रदेश के रास्‍ते झारखंड जा रहे थे. इनमें एक महिला भी शामिल है. बक्‍सर जिले की पुलिस ने यूपी की सीमा से बिहार में प्रवेश करते वक्‍त इन्‍हें गिरफ्तार किया है.

 

पुलिस को यह सफलता सोमवार की रात तकरीबन 11:30 बजे नियमित वाहन जांच के दौरान मिली. बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह के अनुसार प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के इन होर्डकोर सदस्यों के पास से 12 लाख नकद और 14 से अधिक मोबाइल भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार नक्सली झारखंड के रहनेवाले हैं.

गिरफ्तार नक्सलियों के विरुद्ध इसी माह की 6 तारीख को झारखंड में लुक आउट नोटिस जारी किया गया था, जिसके आलोक में झारखंड में सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. इनके गिरफ्तार होने की सूचना मिलने के बाद झारखंड पुलिस बक्सर आ रही है. एसपी ने बताया कि रात्रि तकरीबन 11:30 बजे वीर कुंवर सिंह सेतु पर नियमित वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस बीच एक गाड़ी चकमा देते हुए भागने लगी, जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और पुलिस की टीम ने उस का पीछा करना शुरू किया.

थोड़ी दूर जाकर पुलिस ने गाड़ी को रुकवाया. जैसे ही कार रुकी तुरंत ही तलाशी शुरू की गई कार में रांची जिले के धुर्वा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी सुभाष पोद्दार के पुत्र निवेश कुमार, झारखंड के खूंटी जिला के खूंटी थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली निवासी अशोक पोद्दार के पुत्र शुभम पोद्दार, रांची जिले के जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव निवासी बलिराम सिंह के पुत्र ध्रुव कुमार तथा एक अन्य महिला को गिरफ्तार किया गया की तलाशी लेने के क्रम में कार से नगद 12 लाख बरामद हुए.

उसके बाद पूछताछ में एक के बाद एक परत खुलती गई. एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि यह बात भी सामने आई है कि पकडे़ गए तीनों लोग अंतरराष्ट्रीय हथियारों की तस्करी भी करते हैं और कई देशों से उनके संपर्क भी हैं.

रांची पुलिस से संपर्क करने के बाद पता चला कि सभी के विरुद्ध इसी माह की 6 तारीख को झारखंड पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी करने के बाद से सभी फरार चल रहे थे. घटना की सूचना झारखंड पुलिस को दे दी गई है. एसपी ने बताया कि पूछताछ के लिए झारखंड पुलिस बक्सर आ रही है. फिलहाल गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है. झारखंड पुलिस के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Web Title: Bihar Police four PLFI Naxalites Jharkhand arrested 12 lakh cash 14 mobiles recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे