बिहार: बाहुबली विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, हुए फरार

By स्वाति सिंह | Updated: August 18, 2019 10:20 IST2019-08-18T10:20:37+5:302019-08-18T10:20:37+5:30

बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) अधिनियम और विस्फोटक अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज किए गए हैं।

Bihar: Police arrives to arrest Bahubali MLA Anant Singh, absconding | बिहार: बाहुबली विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, हुए फरार

बिहार: बाहुबली विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, हुए फरार

बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दरअसल, घर में एके-47 रखने के मामले में विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ है। लेकिन शनिवार देर रात जब पुलिस उनके आवास पर पहुंची तो वह अपने घर से फरार हो चुके थे। खबरों की मानें तो विधायक को अपनी गिरफ्तारी की भनक लग गई थी जिसके बाद से वह फरार हैं। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस ने बताया 'हमने उसकी (विधायक) की पत्नी से बात की, लेकिन उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है।'पुलिस का कहना है कि अनंत सिंह को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर दी गई है और एक्शन प्लान भी तैयार किया गया है।

बता दें कि अनंत सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) अधिनियम और विस्फोटक अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज किए गए हैं। 16 अगस्त को बिहार पुलिस ने विधायक अनंत सिंह के लदमा स्थित अनंत सिंह के पैतृक घर पर छापेमारी के दौरान एके-47, कारतूस और बम बरामद किए गये थे। जिसके तहत ये कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों की मानें तो विधायक अनंत सिंह की इस मामले में कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है। 

पुलिस ने जिस वक्त लदमा में छापेमारी की उस समय एके-47 को वहां से निकाल कर दूसरी जगह भेजे जाने की तैयारी पूरी हो चुकी थी। मेटल डिटेक्टर और स्कैनर एके-47 जैसे हथियार को पकड़ नहीं सके इसके लिए उसकी कार्बन सीलिंग कराई गई थी। सूत्रों के अनुसार 4 दिन पहले भी अनंत सिंह के गांव से कई प्रतिबंधित हथियारों को बाहर निकालकर ठिकाने लगाया गया था। पुलिस को यह जानकारी मिली है कि अनंत सिंह के घर और उसके आसपास के इलाके एक एलएमजी और एक एमपी-5 के साथ-साथ अभी और एके-47 हथियार छिपाकर रखा गया है। 


 

Web Title: Bihar: Police arrives to arrest Bahubali MLA Anant Singh, absconding

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे