प्रधानमंत्री पोर्टल पर धमकी भरा मैसेज भेजा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, आखिर क्या है पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: July 10, 2022 15:44 IST2022-07-10T15:44:08+5:302022-07-10T15:44:55+5:30

पटोरी और मोहनपुर पुलिस की संयुक्त छापेमारी से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है. युवक की पहचान मोहनपुर ओपी क्षेत्र के चपरा ग्राम निवासी रुदल राय के रूप में की गई है.

bihar pm narendra modi Threaten message sent on Prime Minister's portal police arrested patna police case | प्रधानमंत्री पोर्टल पर धमकी भरा मैसेज भेजा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, आखिर क्या है पूरा मामला

गिरफ्तारी के बाद उससे पटोरी थाना लाकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Highlightsरुदल राय पटोरी में एसबीआई एटीएम में प्राइवेट गार्ड के रूप में काम करता है.मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई.एसपी हृदयकांत ने आरोपी की गिरफ्तारी का आदेश जारी कर दिया.

पटनाः बिहार में समस्तीपुर जिले के एक युवक के द्वारा प्रधानमंत्री पोर्टल पर धमकी भरा मैसेज भेजना काफी महंगा पड़ गया. समस्तीपुर एसपी हृदयकांत के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

पटोरी और मोहनपुर पुलिस की संयुक्त छापेमारी से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है. पकड़े गए युवक की पहचान मोहनपुर ओपी क्षेत्र के चपरा ग्राम निवासी रुदल राय के रूप में की गई है. रुदल राय पटोरी में एसबीआई के एटीएम में प्राइवेट गार्ड के रूप में काम करता है. मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनपुर ओपी क्षेत्र के चपरा गांव निवासी रुदल राय ने पीएम पोर्टल पर कुछ अपशब्द लिखते हुए एक धमकी भरा मैसेज पोस्ट किया था. इस बात की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. एसपी हृदयकांत ने आरोपी की गिरफ्तारी का आदेश जारी कर दिया.

जिसके बाद मोबाइल टावर के लोकेशन के आधार पर पुलिस ने शनिवार की देर रात आरोपी रुदल राय को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उससे पटोरी थाना लाकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. एसपी हृदयकांत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

जांच के बाद ही इसके बारे में जानकारी दी जा सकती है. गिरफ्तार रुदल राय भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में निजी गार्ड के रूप में तैनात है. हाईप्रोफाइल मामला होने की वजह से जिले का कोई भी अधिकारी फिलहाल स्पष्ट तौर पर कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. 

Web Title: bihar pm narendra modi Threaten message sent on Prime Minister's portal police arrested patna police case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे