पटना में शादी का झांसा दे कर युवती के यौन शोषण का मामला, फोटो-वीडियो बनाकर युवक करता रहा ब्लैकमेल, गिरफ्तार

By एस पी सिन्हा | Updated: May 22, 2021 18:46 IST2021-05-22T18:33:28+5:302021-05-22T18:46:20+5:30

बिहार में शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण और ब्लैकमेल करने के आरोपी युवक को पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. मामला दानापुर का है.

Bihar Patna women accussed man of rape and blackmail by making photo and video gets arrested | पटना में शादी का झांसा दे कर युवती के यौन शोषण का मामला, फोटो-वीडियो बनाकर युवक करता रहा ब्लैकमेल, गिरफ्तार

पटना में शादी का झांसा दे कर युवती का यौन शोषण (प्रतीकात्मक तस्वीरें)

Highlights पीड़िता द्वारा शिकायक किये जाने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तारलड़की के दूसरे युवक से शादी हो जाने के बाद भी आरोपी करता था परेशानयुवती पति को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप, तीन साल से आरोपी कर रहा था युवती को परेशान

पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में एक युवक के द्वारा युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ तीन साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता के द्वारा शिकायक किये जाने के बाद पुलिस ने उस युवक को दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. 

आरोपी युवक की पहचान फुलवारीशरीफ के मुनीर कॉलोनी के मोहम्मद रेहानुद्दीन के तौर पर हुई है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि आरोपी युवक ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर तीन साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया. 

पीड़िता ने अपने लिखित आवेदन में बताया है कि 2017 में उसकी शादी मोहम्मद रेहानुद्दीन से तय हुई थी, लेकिन 10 दिन बाद ही यह रिश्ता टूट गया. इसके बाद भी रेहानुद्दीन ने उससे संपर्क बनाए रखा और फिर शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता रहा. 

वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप

इस दौरान आरोपी ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और फिर लगातार दिखाकर उसे ब्लैकमेल करके संबंध बनाता रहा. 

इस दौरान वह (पीडिता) गर्भवती हो गई, तो आरोपी युवक ने दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया. पीड़िता ने बताया है कि आरोपी युवक लगातार होटल में बुलाकर उसका यौन शोषण करता रहा. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसने पीछा छुडाने की कोशिश तो उसे युवक की ओर से बदनाम करने की धमकी दी गई. 

पीड़िता के अनुसार जब युवक की शादी हो गई तो उसे लगा कि अब मामला खत्म हो गया, लेकिन आरोपी नहीं माना. इस बीच युवती की भी शादी हो गई. इसके बावजूद युवक उसे ब्लैकमेल करता रहा. 

पीडिता ने बताया है कि वह बार-बार मेरे पति को जान से मारने की धमकी देता था. जब आरोपी की पत्नी को सारी बात पता चली तो उसने मेरे पति को बुलाकर सारी फोटो और वीडियो दिखाईं. इसके बाद घर में हंगामा मच गया. 

इसके बाद पीड़िता ने रेहानुद्दीन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया. वहीं पीडिता के शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Web Title: Bihar Patna women accussed man of rape and blackmail by making photo and video gets arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे