पटना SSP ने बताया किस तरह 12 घंटे में अगवा 9वीं का छात्र को ढूंढा, डेढ़ करोड़ मांगी थी फिरौती

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 7, 2018 03:35 PM2018-02-07T15:35:32+5:302018-02-07T15:46:28+5:30

अगवा छात्र को अपहरणकर्ताओं ने एक लोहे की जंजीर से बांधकर रखा था, स्कूल जाते वक्त किया गया था किडनैप

Bihar Patna SSP manu maharaj release kidnapped 9th student arif zaid successfully | पटना SSP ने बताया किस तरह 12 घंटे में अगवा 9वीं का छात्र को ढूंढा, डेढ़ करोड़ मांगी थी फिरौती

पटना SSP ने बताया किस तरह 12 घंटे में अगवा 9वीं का छात्र को ढूंढा, डेढ़ करोड़ मांगी थी फिरौती

बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र इलाके से मंगलवार की सुबह अगवा 14 वर्षीय एक निजी स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र मोहम्मद जायद को पटना पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया। जायद को छोड़ने की एवज में डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। 

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बुधवार को कहा, "मोहम्मद जायद का मंगलवार की सुबह उस समय अपहरण कर लिया गया, जब वह दानापुर स्थित अपने स्कूल जा रहा था। अगवा छात्र के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस बीच अपहर्ताओं ने जायद के परिजनों को फोन कर उनसे डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की। 

महाराज ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक विशेष जांच टीम का गठन किया और 12 घंटे के अंदर मंगलवार की रात पटना के गर्दनीबाग के भीखाचक से अपहृत जायद को बरामद कर लिया गया। अगवा छात्र को अपहरणकर्ताओं ने एक लोहे की जंजीर से बांधकर रखा था। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले के मास्टर माइंड शशि रंजन सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जायद के पिता मोहम्मद आरिफ मलिक कुवैत से इंजीनियर के पद से अवकाश प्राप्त कर पटना पाटलिपुत्र कॉलोनी के मस्जिद गली के निवासी हैं। 

Web Title: Bihar Patna SSP manu maharaj release kidnapped 9th student arif zaid successfully

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे