बिहार: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा पटना, दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने 3 लोगों को मारी गोली, मां-बेटी की हुई मौत

By एस पी सिन्हा | Updated: June 9, 2025 15:30 IST2025-06-09T15:30:24+5:302025-06-09T15:30:24+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने एनएमसीएच की रिटायर्ड नर्स महालक्ष्मी, उनके पति धनंजय मेहता और उनकी बेटी सिंघाली कुमारी को उनके घर के दरवाजे पर ही गोली मार दी।

Bihar: Patna shaken by the sound of gunfire, armed criminals shot 3 people in broad daylight, mother and daughter died | बिहार: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा पटना, दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने 3 लोगों को मारी गोली, मां-बेटी की हुई मौत

बिहार: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा पटना, दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने 3 लोगों को मारी गोली, मां-बेटी की हुई मौत

पटना: बिहार की राजधानी पटना शहर एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। अपराधियों का तांडव जारी है, अपराधियों द्वारा आए दिन आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है, बावजूद इसके पुलिस इन घटनाओं को रोक पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। इस बार मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के न्यू आरफाबाद कॉलोनी में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जटाही मंदिर के पास तीन लोगों को गोली मार दी गई। हमले में मां बेटी की मौत हो गई। पिता गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने एनएमसीएच की रिटायर्ड नर्स महालक्ष्मी, उनके पति धनंजय मेहता और उनकी बेटी सिंघाली कुमारी को उनके घर के दरवाजे पर ही गोली मार दी, जिससे रिटायर्ड नर्स महालक्ष्मी और उनकी बेटी सिंघाली कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, वही गोलीबारी की घटना में उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद हथियारबंद अपराधी मौके से फरार होने में सफल हो गए। 

आनन-फ़ानन में गंभीर रूप से घायल धनंजय मेहता को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के बाद एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। 

पुलिस ने घटनास्थल से 7 खोखा के अलावे एक चाकू भी बरामद किया है। हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है, आशंका जताई जा रही है कि आपसी रंजिश में ही हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जाता है कि महालक्ष्मी और धनंजय मेहता का अपने पड़ोसियों के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था। 

घटना के संबंध में पूछे जाने पर घायल धनंजय मेहता ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ घर के दरवाजे पर खड़े थे इसी दौरान अपराधियों द्वारा गोलीबारी शुरू कर दी गई। धनंजय मेहता ने हत्या के कारणों को बताने में असर्मथता जताई है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। 

पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अतुलेश झा ने बताया कि घटना के पीछे की वजहों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मोहल्ले में चल रहे आपसी विवाद की बात सामने आई है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। 

घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान और उनकी गतिविधियों का पता चल सके। फिलहाल पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संभावित आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Web Title: Bihar: Patna shaken by the sound of gunfire, armed criminals shot 3 people in broad daylight, mother and daughter died

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे