सारणः रिटायर शिक्षक के बेटे का आतंकियों से जुड़े तार, कश्मीर से जुड़े आतंकी कनेक्शन का खुलासा, स्पेशल टीम ने घर से दबोचा

By एस पी सिन्हा | Published: February 16, 2021 04:32 PM2021-02-16T16:32:53+5:302021-02-16T16:33:55+5:30

बिहार और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मढ़ौरा थाना अंतर्गत देव बहुआरा निवासी रिटायर शिक्षक महफूज अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र जावेद को अरेस्ट कर लिया गया है। 

bihar patna retired teacher son arrest connected to terrorists arms  supply Jammu and Kashmir police's special team | सारणः रिटायर शिक्षक के बेटे का आतंकियों से जुड़े तार, कश्मीर से जुड़े आतंकी कनेक्शन का खुलासा, स्पेशल टीम ने घर से दबोचा

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने खुलासा किया था कि कश्मीर में सक्रिय आतंकी बिहार से हथियार खरीद रहे हैं।

Highlightsजावेद की दोस्ती अलीगढ़ के एक कॉलेज में आतंकी कनेक्शन वाले कश्मीर के मुश्ताक नामक युवक से हुई थी। जाावेद ने ही मुश्ताक को करीब 7 पिस्टल मुहैया कराई थी, जिन्हें पाक आतंकियों तक पहुंचाया गया।बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने बताया कि बिहार पुलिस जम्मू-कश्मीर पुलिस के संपर्क में है।

पटनाः बिहार के सारण जिले का जम्मू के आतंक से कनेक्शन जुड़ गया है। जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत देव बहुआरा निवासी रिटायर शिक्षक महफूज अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र जावेद को सोमवार की रात को बिहार और जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल टीम ने उसके घर से दबोच लिया।

रात में ही पुलिस उसे पटना ले आई और पूछताछ कर रही है, आरोप हैं कि जावेद की दोस्ती अलीगढ़ के एक कॉलेज में आतंकी कनेक्शन वाले कश्मीर के मुश्ताक नामक युवक से हुई थी। बताया जा रहा है कि जाावेद ने ही मुश्ताक को करीब 7 पिस्टल मुहैया कराई थी, जिन्हें पाक आतंकियों तक पहुंचाया गया।

बिहार पुलिस जम्मू-कश्मीर पुलिस के संपर्क में

उधर, बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने बताया कि बिहार पुलिस जम्मू-कश्मीर पुलिस के संपर्क में है, हमें जो सूचनाएं मिली हैं, उस पर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। बता दें कि रविवार को जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने खुलासा किया था कि कश्मीर में सक्रिय आतंकी बिहार से हथियार खरीद रहे हैं।

इसके लिए पंजाब में पढ़ने वाले कुछ कश्मीरी छात्रों का इस्तेमाल कर रहे थे, ताकि अवैध हथियारों को घाटी तक लाया जा सके। सिंह ने यह खुलासा पाकिस्तान के इशारे पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले हिदायतुल्लाह मलिक और जहूर अहमद की गिरफ्तारी के बाद किया था, पहले भी जुड़े चुके हैं तार बिहार से पहले भी आतंकी संगठनों के तार जुड़े हैं।

प्रतिबंधित संगठन सिमी के कई सदस्य यहां पकड़े गए

इंडियन मुजाहीद्दीन (आईएम), प्रतिबंधित संगठन सिमी के कई सदस्य यहां पकड़े गए हैं, बोधगया और पटना के गांधी मैदान ब्लास्ट के मास्टरमाइंड तहसीन उर्फ मोनू और हैदर अली बिहार से जुड़े हैं, हैदर का औरंगाबाद में ननिहाल है तो मोनू समस्तीपुर का रहनेवाला है. नेपाल सीमा पर मोतिहारी पुलिस ने आईएम के टॉप आतंकी यासिन भटकल और हिदायतुल्ला उर्फ हड्डी को गिरफ्तार किया था।

2019 में एटीएस ने बांग्लादेश के आतंकी संगठन से जुड़े दो आतंकियों खैरुल मंडल और अबू सुल्तान को पटना से गिरफ्तार किया था। एक माह से घर पर ही था जावेद स्थानीय मुखिया और अन्य ग्रामीणों का कहना है कि जावेद पहले कहीं बाहर रहकर पढ़ाई करता था, करीब एक माह से वह घर पर ही रह रहा था।

वह घर से बहुत कम ही बाहर निकलता था और घर वाले उसके बीमार होने की बात बताते थे। जावेद कुल पांच भाई और एक बहन हैं. ग्रामीणों के अनुसार गांव में जो पुलिस टीम आई थी, उसमें 40 से 50 जवान शामिल थे, हालांकि, सारण के एसपी संतोष कुमार ने बताया कि उन्हें इस मामले में कोई खास जानकारी नहीं है।

Web Title: bihar patna retired teacher son arrest connected to terrorists arms  supply Jammu and Kashmir police's special team

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे