बिहारः पटना रेलवे स्टेशन के बाद भागलपुर में अश्लील कांड, इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड पर चला कॉल गर्ल के लिए संपर्क करने का विज्ञापन 

By एस पी सिन्हा | Updated: April 18, 2023 15:27 IST2023-04-18T15:26:01+5:302023-04-18T15:27:02+5:30

भागलपुर रेलवे स्टेशन के सामने इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड पर अश्लील विज्ञापन चलने लगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेशन के सामने एक चौक है, जिसमें ये इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड लगा था।

Bihar Patna railway station scandal in Bhagalpur advertisement contact for call girl electronic board police see video | बिहारः पटना रेलवे स्टेशन के बाद भागलपुर में अश्लील कांड, इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड पर चला कॉल गर्ल के लिए संपर्क करने का विज्ञापन 

सूचना प्रशासन तक पहुंची तो पहले बिजली काटी गई।

Highlightsसोमवार रात करीब साढ़े 8 बजे से ये विज्ञापन सुबह 4 बजे तक चलता रहा। सूचना प्रशासन तक पहुंची तो पहले बिजली काटी गई।बोर्ड सामाजिक संस्था जीवन जागृति मिशन चलाता है।

पटनाः बिहार में लगभग एक महीने पहले पटना जंक्‍शन पर तीन मि‍नट तक अश्‍लील फिल्‍म चलने का मामला सुर्खियां बनी थी, अभी यह मामला ठंढा भी नहीं पड़ा था कि ऐसा ही मामला भागलपुर में सामने आया है, जिसकी खबर लगते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में घटनास्‍थल पहुंचे।

 

भागलपुर रेलवे स्टेशन के सामने इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड पर अश्लील विज्ञापन चलने लगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेशन के सामने एक चौक है, जिसमें ये इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड लगा था। सोमवार रात करीब साढ़े 8 बजे से ये विज्ञापन सुबह 4 बजे तक चलता रहा। इसमें लिखा था- कॉल गर्ल के लिए इस नंबर पर संपर्क करें। यह सूचना प्रशासन तक पहुंची तो पहले बिजली काटी गई।

इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड को हटाया गया। यह बोर्ड सामाजिक संस्था जीवन जागृति मिशन चलाता है। संस्था का कहना है कि बोर्ड को हैक किया गया है। संस्था ने इसे लेकर पुलिस ने केस भी दर्ज कराया है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बोर्ड पर चल रहे अश्लील विज्ञापन का वीडियो बना लिया।

अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। संस्था के अध्यक्ष डा. अजय कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि चौराहे के सुंदरीकरण का कार्य संस्था द्वारा किया गया है, जब से बोर्ड लगाया गया है, तभी से वह लगातार चल रहा है। किसी ने जानबूझकर इस तरह की हरकत की है।

डीएसपी अजय चौधरी ने बताया कि यह सुबह चार बजे गश्ती के दौरान कोतवाली पुलिस ने कुछ लोगों को यहां देखा था। मामला समझ में आते ही तत्काल इसे बंद कराया था। दोषियों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। उधर, कोतवाली इंस्पेक्टर जवाहर प्रसाद यादव ने कहा डॉ. अजय कुमार सिंह के आवेदन पर मुकदमा दर्ज किया गया है, लेकिन किसने यह हरकत की है उसकी पहचान के लिए चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

Web Title: Bihar Patna railway station scandal in Bhagalpur advertisement contact for call girl electronic board police see video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे