'गोपी बहू' को लेकर सास-बहू में झगड़ा, महिला हेल्प लाइन की प्रोजेक्ट मैनेजर ने दी सजा, जानिए मामला

By एस पी सिन्हा | Published: February 2, 2021 07:43 PM2021-02-02T19:43:33+5:302021-02-02T19:45:25+5:30

बिहार में पटना के कंकड़बाग की रहने वाली एक महिला ने हेल्प लाइन में आवेदन देते हुए कहा कि जब भी टीवी पर 'गोपी बहू' नाम के कैरेक्टर वाला सीरियल आता है, सास उसके साथ टीवी देखने के लिए पहुंच जाती है.

bihar patna Quarrel mother-in-law over 'Gopi Bahu' Project manager Women's Helpline punished | 'गोपी बहू' को लेकर सास-बहू में झगड़ा, महिला हेल्प लाइन की प्रोजेक्ट मैनेजर ने दी सजा, जानिए मामला

पीड़िता ने कहा कि सास हमेशा उसके रंग रूप और कपडे़ पहनने के तरीके पर भी ताने देती रहती हैं.

Highlightsपुलिस को सास और बहू को दो महीने तक टीवी से दूर रहने का आदेश जारी करना पड़ा.सीरियल देखने के दौरान सास बहू पर ताने कसने लगती हैं.सास कहती हैं कि देखा 'गोपी बहू' कितनी अच्छी है. घर का सारा काम करती है और एक बात का जवाब तक नहीं देती.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर सभी हैरान हैं. दरअसल, एक सास-बहू के बीच विवाद का कारण बन गया है टीवी.

वह भी टीवी में आनेवाला गोपी बहू सीरियल घर के लिए आफत के समान हो गया है. विवाद ऐसा बढ़ा कि मामला पुलिस तक पहुंच गया और पुलिस को सास और बहू को दो महीने तक टीवी से दूर रहने का आदेश जारी करना पड़ा.

दरअसल, राजधानी पटना के कंकड़बाग की रहने वाली एक महिला ने हेल्प लाइन में आवेदन देते हुए कहा कि जब भी टीवी पर 'गोपी बहू' नाम के कैरेक्टर वाला सीरियल आता है, सास उसके साथ टीवी देखने के लिए पहुंच जाती है. सीरियल देखने के दौरान सास बहू पर ताने कसने लगती हैं.

बहू का आरोप था कि सास कहती हैं कि देखा 'गोपी बहू' कितनी अच्छी है. घर का सारा काम करती है और एक बात का जवाब तक नहीं देती. तुम भी 'गोपी बहू' की तरह क्यों नहीं बन जाती? आवेदन में पीड़िता ने कहा कि सास हमेशा उसके रंग रूप और कपडे़ पहनने के तरीके पर भी ताने देती रहती हैं, जिस कारण उसका घर में रहना मुश्किल हो गया है.

इस अजीबोगरीब मामले के आज पटना के महिला हेल्प लाइन में सामने आने के बाद महिला हेल्प लाइन की प्रोजेक्ट मैनेजर प्रमिला कुमारी परेशान हो गईं. ऐसे में बहू की शिकायत पर जब काउसलिंग के लिए उन्होंने पीड़िता की सास को बुलाया तो उन्होंने बहू के ऊलट जवाब देते हुए कहा कि जब भी घर में वो अपनी बहू को कोई भी काम करने के लिए बोलती हैं तो वह उसे 'कोमोलिका' कह कर बुलाती है.

जो एक सीरियल में नकारात्मक भूमिका निभाती है. ऐसे में मामले की सुनावाई करते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर प्रमिला ने दोनों को दो महीने टीवी नहीं देखने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि टीवी सीरियल से दोनों इतना प्रभावित हो गए हैं कि घर में परेशानी हो रही है. इसलिए परिवार के लोगों को दो महीने टीवी ना देखने का आदेश दिया है. अब अगली सुनवाई में फिर दोनों की बातों को सुना जायेगा.

Web Title: bihar patna Quarrel mother-in-law over 'Gopi Bahu' Project manager Women's Helpline punished

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे