Bihar ki khabar: मां ने सुपारी देकर बेटे की हत्या करवाई, वजह जान हो जाएंगे हैरान, जानिए मामला
By एस पी सिन्हा | Updated: May 31, 2020 14:16 IST2020-05-31T14:16:37+5:302020-05-31T14:16:37+5:30
घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की बेटे ने अपनी मां को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. पुलिस ने छानबीन के बाद मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपी मां और उसके आशिक को जेल भेज दिया है.

पुलिस ने छानबीन के बाद मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपी मां और उसके आशिक को जेल भेज दिया है.
पटनाः बिहार के गोपालगंज जिले के कटैया थाना के देवरिया गांव में मां बेटे के रिश्ते को शर्मसार करनेवाली घटना सामने आई है. रिश्ते को तार-तार कर देने वाली इस घटना में जन्म देने वाली मां ने ही अपने प्रेमी के संग मिलकर अपने सगे बेटे को मां ने मौत के घाट उतार दिया.
घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की बेटे ने अपनी मां को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. पुलिस ने छानबीन के बाद मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपी मां और उसके आशिक को जेल भेज दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मां को बेटे ने उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद मां ने बेटे को रास्ते से हटाने का दिल दहला देने वाला फैसला ले लिया. इसके बाद मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही बेटे की हत्या की साजिश रच दी. 10 मई को थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में नहर के किनारे मनीष का शव मिला था, जिसकी निर्ममता से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी.
ग्रामीणों की मांग पर डॉग स्क्वायड की टीम ने मामले की छानबीन की थी. जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. पुलिस मासूम मनीष की हत्या किस वजह से हुई थी, इसकी कड़ी खंगालने में जुटी रही. इसी बीच यह बात सामने आई कि मासूम मनीष की हत्या धर्मशीला देवी (बच्चे की मां) के आशिक ने की है.
बताया जा रहा है की बेटा पिछले 10 मई से लापता था. पुलिस को दिए बयान में धर्मशीला देवी ने भी स्वीकार किया कि भोरे थाना क्षेत्र के तिलक डूमर गांव निवासी चंदेश सिंह के साथ उसका अवैध संबंध था. इस दौरान घटना से दो दिन पहले यानी 8 मई की रात मनीष ने अपनी मां एवं उसके आशिक को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था.
मनीष ने दोनों को देखा तो दोनों भयभीत हो गए.इस बात की जानकारी अन्य लोगों को न हो इसके लिए उसने अपने साथी दयाशंकर सिंह के साथ मिलकर मनीष की हत्या कर दी. दयाशंकर सिंह पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है. मामले का खुलासे के बाद पुलिस ने शनिवार की रात त्वरित कार्रवाई करते हुए धर्मशिला देवी एवं उसके आशिक चंद्रेश को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.