बिहार में मुंगेर पुलिस को बड़ी सफलता, हथियारों का सौदागर अरेस्ट, तीन पिस्टल, छह मैगजीन बरामद, कई बार जा चुका है जेल

By एस पी सिन्हा | Published: June 13, 2020 05:34 PM2020-06-13T17:34:46+5:302020-06-13T17:34:46+5:30

मुंगेर एसपी लिपि सिंह ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव में हथियार तस्करों के मूवमेंट की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद लिपि सिंह ने जिला आसूचना इकाई को सूचना के सत्यापन तथा आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया.

Bihar patna crime news Munger Police's big success arms dealer arrest three pistols six magazines recovered | बिहार में मुंगेर पुलिस को बड़ी सफलता, हथियारों का सौदागर अरेस्ट, तीन पिस्टल, छह मैगजीन बरामद, कई बार जा चुका है जेल

गिरफ्तार मोहम्मद सज्जाद हथियारों को खरीद कर दूसरे जिलों में बेचने का काम करता था. गिरफ्तार अभियुक्त पहले भी जेल जा चुका है. (file photo)

Highlightsथानाध्यक्ष की कार्रवाई के दौरान बरदह गांव निवासी मोहम्मद सज्जाद के घर की गई छापामारी के दौरान हथियारों की बरामदगी हुई.मोहम्मद सज्जाद के घर की गई छापेमारी के दौरान तीन पिस्टल, छह मैगजीन और एक मास्केट बरामद किया गया है. गया में वर्ष 2013 में इसे 6 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया था. मुफस्सिल थाना द्वारा भी इसे कार्बाइन के साथ गिरफ्तार किया गया था.

मुंगेर/पटनाः बिहार में मुंगेर पुलिस को आज उस वक्त बड़ी सफलता मिली, जब मुंगेर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा के साथ हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया.

मुंगेर एसपी लिपि सिंह ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव में हथियार तस्करों के मूवमेंट की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद लिपि सिंह ने जिला आसूचना इकाई को सूचना के सत्यापन तथा आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया.

बताया जाता है कि जिला आसूचना इकाई और मुफस्सिल थानाध्यक्ष की कार्रवाई के दौरान बरदह गांव निवासी मोहम्मद सज्जाद के घर की गई छापामारी के दौरान हथियारों की बरामदगी हुई. मोहम्मद सज्जाद के घर की गई छापेमारी के दौरान तीन पिस्टल, छह मैगजीन और एक मास्केट बरामद किया गया है.

गिरफ्तार मोहम्मद सज्जाद हथियारों को खरीद कर दूसरे जिलों में बेचने का काम करता था. गिरफ्तार अभियुक्त पहले भी जेल जा चुका है. गया में वर्ष 2013 में इसे 6 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया था. मुफस्सिल थाना द्वारा भी इसे कार्बाइन के साथ गिरफ्तार किया गया था.

गिरफ्तार अभियुक्त के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. इसका मुख्य धंधा हथियारों की तस्करी ही है और हथियारों की तस्करी में यह काफी सालों से लिप्त था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव में हथियार तस्करी के उद्देश्य से कुछ हथियारों को डंप किया गया है तथा उसे कहीं दूसरे जगह पर मूवमेंट कराए जाने की तैयारी है.

Web Title: Bihar patna crime news Munger Police's big success arms dealer arrest three pistols six magazines recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे