आसरा गृह में फिर से एक महिला की मौत, दो लापता, मृतका के शरीर में थी खून की अत्यंत कमी

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 1, 2018 14:30 IST2018-09-01T14:30:43+5:302018-09-01T14:30:43+5:30

राजीव नगर थाना प्रभारी रोहन कुमार ने बताया, ‘‘दो महिलाएं जिनकी उम्र 30 से कम है, गुरूवार को लापता हो गईं। पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से पहले आश्रय गृह ने कुछ घंटे महिलाओं की तलाश की थी।

Bihar patna aasra shelter home one women death and 2 missing | आसरा गृह में फिर से एक महिला की मौत, दो लापता, मृतका के शरीर में थी खून की अत्यंत कमी

आसरा गृह में फिर से एक महिला की मौत, दो लापता, मृतका के शरीर में थी खून की अत्यंत कमी

पटना, एक सितंबर: मानसिक रूप से अशक्त महिलाओं के लिए यहां स्थित आसरा गृह की एक महिला की शुक्रवार(31 सितंबर)  को इलाज के दौरान एक अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना के एक दिन पहले ही यहां से दो महिलाएं लापता हो गई थीं।

घटना के बाद पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधीक्षक राजीव रंजन प्रसाद ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘आसरा गृह में रहने वाली अनामिका (27) को गुरुवार को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, साथ ही उसके शरीर में खून की अत्यंत कमी थी। शुक्रवार रात आठ बजे उसकी मौत हो गई।’’ 

वहीं, राजीव नगर थाना प्रभारी रोहन कुमार ने बताया, ‘‘दो महिलाएं जिनकी उम्र 30 से कम है, गुरूवार को लापता हो गईं। पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से पहले आश्रय गृह ने कुछ घंटे महिलाओं की तलाश की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम आश्रय गृह के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि दोनों महिलाएं कब बाहर निकलीं।’’ 

राजीव नगर पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित आसरा गृह अगस्त महीने में उस वक्त चर्चा में आया था जब इसमें रहने वाली दो महिलाओं को बीमार पड़ने के बाद पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) लाया गया था, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया था।पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

बता दें कि अगस्त में इसी आसरा गृह में मानसिक रूप बीमार महिलाओं के लिए संचालित एक लड़की सहित दो महिलाओं की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जिसके बाद मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। दोनों आरोपियों को पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड पर भी लिया था। इसी दौरान ऐसी खबर भी आई थी कि आसरा गृह में और भी लड़कियों की तबीयत खराब है।

वहीं, इस मामले में बिहार के समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार ने कहा था कि पीएमसीएच के अधिकारी यह दावा कर रह हैं कि दोनों महिलाओं को मृत लाया गया था लेकिन उनके विभाग के एक अधिकारी जो उन महिलाओं के साथ इलाज के दौरान मौजूद थे, उनका कहना था कि उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हुई थी।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Bihar patna aasra shelter home one women death and 2 missing

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे