डिहरी एसडीओ दल पर बालू माफियाओं का हमला, एएसआई को नीचे फेंका, एसडीपीओ दयाल बाल-बाल बचे

By एस पी सिन्हा | Updated: September 6, 2022 18:10 IST2022-09-06T17:33:55+5:302022-09-06T18:10:13+5:30

बिहारः आरोपियों ने बालू लदे ट्रैक्टर से एएसआई को नीचे फेंक दिया। एसडीपीओ समेत अन्य पुलिसकर्मियों को गाड़ी से कुचलने की भी कोशिश की गई। इसमें सदर एसडीपीओ राघव दयाल बाल-बाल बच गए। 

bihar nitish kumar tejashwi yadav sarkar sand mafia Dehri SDO team attack Vaishali ASI thrown down, SDPO Raghav Dayal narrowly survived | डिहरी एसडीओ दल पर बालू माफियाओं का हमला, एएसआई को नीचे फेंका, एसडीपीओ दयाल बाल-बाल बचे

ट्रैक्टर को घेर कर पकड़ने का प्रयास करने लगे। इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास किया।

Highlightsपुलिस ने छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। नगर थाने में ज्ञात और अज्ञात बालू माफिया के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।ट्रैक्टर को घेर कर पकड़ने का प्रयास करने लगे। इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास किया।

पटनाः बिहार में नई सरकार में बालू माफियाओं का 'रुतबा' बढ़ा है। अब वे भागते नहीं बल्कि छापामार दल से दो-दो हाथ कर रहे हैं। बालू माफियाओं के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि वह पुलिसकर्मियों पर भी हमला करने लगे हैं। पहले रोहतास के डिहरी एसडीओ के दल पर बालू माफियाओं का हमला किया।

जिसमें कई जख्मी हो गये। यह मामला अभी गर्म ही था कि वैशाली जिले बालू माफियाओं ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। आरोपियों ने बालू लदे ट्रैक्टर से एएसआई को नीचे फेंक दिया। इस दौरान एसडीपीओ समेत अन्य पुलिसकर्मियों को गाड़ी से कुचलने की भी कोशिश की गई। इसमें सदर एसडीपीओ राघव दयाल बाल-बाल बच गए। 

हालांकि, मौका रहते बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया। पुलिस ने छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक बालू लदा ट्रैक्टर भी पुलिस ने जब्त किया है। वहीं चलती गाड़ी से फेंके गए पुलिसकर्मी के बयान पर नगर थाने में ज्ञात और अज्ञात बालू माफिया के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपियों में सदर थाना क्षेत्र के गौसपुर इजरा निवासी जीतेंद्र राय और वैशाली थाना क्षेत्र के रहीमापुर निवासी चंदन कुमार राय शामिल हैं। घटना के संबंध में बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर चौक के पास अवैध बालू लदे कुछ ट्रैक्टर खडे़ हैं। जिन्हें बेचा जाना है।

सूचना के आधार पर नगर थाना की पुलिस सदर एसडीपीओ राघव दयाल के नेतृत्व में मौके पर छापेमारी करने पहुंची थी। पुलिस को देखते ही कई गाड़ी वाले मौके से फरार हो गए। दो बालू लदे ट्रैक्टरों को पुलिस ने पकड़ लिया। एक ट्रैक्टर पर नगर थाना के एएसआई प्रमोद सिंह बैठ गए और चालक को ट्रैक्टर नगर थाना लेकर चलने को कहा।

जिसके बाद ट्रैक्टर चालक और उसके सहयोगियों ने चलते ट्रैक्टर से एसआई प्रमोद सिंह को सड़क पर फेंक दिया। उसके बाद पुलिसकर्मी भाग रहे, उस ट्रैक्टर को घेर कर पकड़ने का प्रयास करने लगे। इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास किया।

लेकिन वे किसी तरह दूसरी और पलटी मारकर बच गए। इसके बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से भाग निकला, जिसे बाद में पुलिस ने लगभग 2 किलोमीटर दूर नगर थाना क्षेत्र के नाका नंबर 3 से पीछा कर पकड़ा। यह घटना कहीं न कहीं पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हुई है। इससे पता चलता है कि बिहार में माफिया कितने बेखौफ हैं। 

Web Title: bihar nitish kumar tejashwi yadav sarkar sand mafia Dehri SDO team attack Vaishali ASI thrown down, SDPO Raghav Dayal narrowly survived

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे