पिता की हैवानियत, अपने दो बच्चों को पटक-पटकर मार डाला, पत्नी से हुआ था विवाद
By एस पी सिन्हा | Updated: May 11, 2023 14:43 IST2023-05-11T14:40:43+5:302023-05-11T14:43:01+5:30
बिहार के गया में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक पिता ने नशे में अपने ही जुड़वा बच्चों को मार डाला। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दिवास शर्मा फरार हो गया।

पिता की हैवानियत, अपने दो बच्चों को पटक-पटकर मार डाला, पत्नी से हुआ था विवाद
पटना: बिहार में ज्ञान और मोक्ष की नगरी गया से एक पिता की हैवानियत का मामला सामने आया है। इसमें नशे में डूबे पिता ने अपने जुड़वा बच्चे को पटक कर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दिवास शर्मा फरार हो गया। घटना मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के रोड नंबर 5 की है।
मरने वाले दोनों बच्चे 4 महीने के थे। इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। आरोपी ऑटो चलता है और अपनी पत्नी के साथ भी मारपीट करता है।
बताया गया कि देवेश शर्मा बीती रात्रि को वह शराब के नशे में अपने घर में आया और अपनी पत्नी रानी देवी के साथ मारपीट की। पत्नी के साथ मारपीट करने के बाद अपने दूधमुहे जुड़वा बच्चों को भी पटक-पटक कर हत्या कर दी। फरार आरोपी पति देवेश शर्मा की पत्नी रानी देवी ने बताया कि बीती रात को शराब के नशे में उसके पति आए थे।
इसके बाद हमसे विवाद करने लगे क्योंकि हम उनके छोटे भाई यानी अपने देवर को खाना देने के लिए चले गए थे। इसी को लेकर वे गुस्सा हो गए और हम पर आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगे। इसके बाद बच्चों को भी जमीन पर पटक दिया जिससे उनके दोनो बच्चों की मौत हो गई।
इस संबंध में मगध मेडिकल थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने बताया कि देवेश शर्मा ने परिवारिक विवाद के कारण 4 माह के 2 बच्चों को जमीन पर पटक दिया। जिस कारण दोनों बच्चों की मौत हो गई। पुलिस दोनों बच्चों को शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज से अस्पताल ले आई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।